एक सिम से दो नंबर चलाये वो भी फ्री में, चाहे किसी भी देश का नंबर हो
बहुत से लोगो को अलग अलग नंबर चलाने या रखने का शौक होता और वो ड्यूल सिम मोबाइल रखते है और उससे दो नंबर चलाते है ये तो हम सब जानते है की ड्यूल सिम मोबाइल में दो नंबर चला सकते है पर क्या आप जानते है की 1 सिम में भी 2 नंबर चला सकते है ये शायद बहुत कम लोग जानते है की एक सिम में दो नंबर कैसे चला सकते है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता देते है की एक सिम में दो नंबर कैसे चला सकते है.
1.इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Text Me-Free Texting and calls नाम से एक एप्प मिलेगा उससे इनस्टॉल करना होगा.
2.फिर आपको अपना Gmail अकाउंट लॉगिन करना होगा आप चाहे तो नया Gmail अकाउंट भी बना सकते है
3.लॉगिन करने के बाद डिस्प्ले पर नीचे की तरफ आपको जैसे क्रेडिट ,कॉन्टैक्ट्स इनबॉक्स ,नंबर ,के ऑप्सन दिखाई देंगे अब आपको नंबर चाहिए इसलिए नंबर वाले ऑप्सन पे क्लिक करना है जहाँ आप अपनी पसंद और देश के हिसाब से नंबर ले सकते है जब आप इस एप्प को इनस्टॉल करते है तो एक नंबर आपको फ्री में मिलता है जिसको आप सामान्य नंबर की तरह चला सकते है जिसे मैसेज कॉल हर तरह से सामान्य नंबर की तरह काम में ले सकते है.
4.अगर आप इससे किसी को कॉल करते है तो आपको फ्री क्रेडिट्स भी दिए जाते है और आप किसी को इन्वाइट करते है या इससे गेम खेलते है तो भी क्रेडिट्स दिए जाते है.
5.अगर आपको अपने मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी नंबर पर कॉल करना है तो पूरा प्रोसेस वैसा ही होता है जैसा नार्मल नंबर पर होता है बस फर्क इतना है की इसके लिए आपको हमने जो एप्प बताया है उसमे जाकर कॉल मैसेज करना पड़ेगा और अगर ऐसे ये नंबर यूज़ करते हुए जो नंबर आप पहले यूज कर रहे थे उससे कॉल मैसेज का प्रोसेस भी पहले जैसा ही रहेगा इसमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.