IAS Interview Question ऐसा कौनसा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है क्या आप इसका जवाब दे सकते है
आईएएस ऐसा एग्जाम है जो बहुत ज्यादा अच्छी और कठिन जॉब में से एक के लिए होता है और इसे क्लियर करने का सपना बहुत से लोगो का होता है पर बहुत ही कम लोग इससे क्लियर कर पाते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये परीक्षा 3 चरणों में होती है Pre, Mainsऔर फिर Interview जो ये तीनो एग्जाम ही बहुत ज्यादा कठिन माने जाते है और इसके Interview की बात करे तो उसमे बहुत से प्रश्न घुमा फिरा कर के पूछे जाते है क्यों की इसमें चेक किया जाता है की अगले की निर्णय लेने की क्षमता कैसी है जिससे कई लोग जवाब दे देते है तो कई लोग अटक भी जाते है तो आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ प्रश्न लेकर आये है देखते है कितने लोग सही और जल्दी जवाब दे पाते है.
1. ऐसा कौनसा जानवर है जो कभी भी पानी नहीं पीता है-
उत्तर-रेट चूहे कभी पानी नहीं पीते है
2. ऐसी कौनसी चीज़ है जिसकी जरूरत सर्दी में ज्यादा होती है पर वो गर्मी में ज्यादा मिलती है-
उत्तर- धुप ऐसी चीज़ है जिसकी जरूरत सर्दी में ज्यादा होती है पर गर्मी में मिलती है
3.ऐसा कौनसा जीव होता है जो हाथ लगाते ही मर जाता है-
उत्तर- टिटोनि ऐसा जीव है की उससे हाथ लगा दे तो मर जाती है
4.क्या कोई आदमी 20 दिन बिना सोये रह सकता है-
कहासभी रह सकते है क्यों की सोते रात में है दिन में नहीं
5.क्या अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में दफना सकते है-
उत्तर-नहीं दफनना सकते क्यों की वो रह रही है मतलब जिन्दा है और जिन्दा लोगो को दफनाया नहीं जाता है
6.पेट्रोल को हिंदी में क्या कहा जाता है-
उत्तर-पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल कहते है
ऐसे और भी बहुत से प्रश्न है पर वो हम आपके साथ आगे शेयर करेंगे