क्या ये मैसेज आपके पास भी आया है तो आपको मुसीबत में डाल देगा
बधाई हो आप iphone फ़ोन 13 जीत चुके हो ये message आप में से भी बहुत लोगो के पास आया होगा और आप में से कुछ लोग इस धोखे का शिकार भी हुए होंगे और इसके बदले अपने बैंक से या फिर उन्होंने शिपिंग चार्ज लिया होगा उससे पैसे भी गवा चुके है लेकिन जिसको इस बारे में नहीं पता है उन्हें सावधान होने की जरूरत है क्यों की आज कल ये message बहुत लोगो के पास आ रहा है और कई लोग इससे सच मानकर इनके झांसे में आ जाते है और जो ये लोग message भेजते है उसके साथ एक लिंक दिया हुआ रहता है उसपे क्लिक करते है जहाँ एक वेबसाइट खुलती है और वहाँ एक फॉर्म भरने को कहाँ जाता है और उस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है जिसमे नाम पता जैसी बेसिक चीजे होती है और कार्ड की जानकारी मांगी जाती है और कुछ सवाल दिए जाते है जिनके जवाब देने होते है और इससे ये लोग बहुत ज्यादा टेक्निकल एक्सपर्ट होते है जो आपकी कार्ड की जानकारी लेकर इन चीजों से आपकी बैंक डिटेल्स चुरा लेते है और आपका अकाउंट खाली कर देते है और साथ ही आपसे शिपिंग चार्ज और address भी लिया जाता है जिससे लोगो को और पक्का भरोसा हो जाता है तो ऐसे लोगो या message के झांसे में नहीं आये क्यों इसमें एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है जो लोग इस झांसे में आ चुके है उन्होंने बहुत सारे स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम फेस बुक जैसी जगह शेयर किये है और लोगो को सावधान रहने को कहा है और उन्होंने उन्होंने बताया है की जब इनके पेज को खोला जाता है तो बहुत से लोगो के कमेंट भी देखने को मिलते है जिसमे लिखा होता है की हमने भी इसमें iphone13 जीता है जिससे लोगो को सच्चाई लगने लगती है लेकिन ये पूरी तरह से झूठ होता है तो अगर आप के पास भी ऐसा कोई message आये तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो आप भी बड़ी मुसीबत में पड जायेंगे.