अगर आपका दिमाग तेज दौड़ता है तो फोटो में छिपे कुत्ते को ढूंढ़कर दिखाए
ऑप्टिकल इल्यूजन (Picture Puzzle) यानी ‘आंखों का धोखा’ इन दिनों इंटरनेट पर आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें खूब वायरल होती है. इन फोटो में जो होता है वो आसानी से दिखता नहीं है और ढूंढ़ने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है और एक तरह से देखे तो ये तस्वीरें आंखों को धोखा देने के लिए ही बनाई या खीचीं जाती हैं.ताकि लोगो को कंफ्यूज किया जा सके ऐसी तस्वीरों को लोग जमकर शेयर करते है आजकल एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है.जिसमे एक प्यारा सा जानवर छिपा हुआ है हालांकि लोगों को एक बार देखने से ये जानवर दिखाई नहीं दे रहा है.इसके लिए आँखो और दिमाग को एक्टिव करना पड़ेगा और फिर खोजना पड़ेगा तब जाकर भी कुछ लोगो को दिखेगा तो कुछ सिर पकड़ कर बैठ जायेंगे.
ये भी पढ़ें- क्या आप इस तस्वीर में छुपे 16 जानवर ढूंढ सकते है 99 प्रतिशत लोग फ़ैल
आपको बता दें कि यह जानवर कोई और नहीं बल्कि एक प्यारा सा डॉगी है जिससे अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ढूंढ पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं और आपका दिमाग तेज दौड़ता है तो इस तस्वीर में छुपे डॉगी को ढूंढकर बताएं.इससे खोजने में आपको मजा भी आएगा और आपका ध्यान केंद्रित करने से दिमाग भी स्ट्रांग होगा आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और उनके दिमाग की परीक्षा ले सकते हैं.की वो आपसे ज्यादा जीनियस है या कम जैसा की फोटो में आप देख सकते है की ये एक पार्क की फोटो लग रही है और इसमें से आपको 20 सेकंड में उस डॉगी को ढूंढ़कर बताना है जो आपकी नज़रो से परे कही छुपा हुआ है और वो आपके ढूंढ़ने का इंतजार कर रहा है की आप देखे उससे ढूंढ पाएंगे या नहीं लेकिन आपको हार नहीं माननी है और दिमाग को दौड़ाते हुए उससे खोजना है अब शायद जिसका दिमाग तेज दौड़ता है उसने तो ढूंढ भी लिया होगा और जिससे नहीं मिला उसके लिए हम एक और फोटो डाल देते है जिसमे आपको साफ तरीके से दिख जायेगा की डॉगी कहाँ छिपा हुआ है.
ये भी पढ़ें- क्या आप इस तस्वीर में 7 चेहरे ढूंढ सकते है देखते है आप कितने जीनियस है