आपके भी घर पे है ये चीजे मतलब आपकी जेब पे पड़ रहा है असर
वास्तु ऐसी चीज़ होती है जो कुछ लोग मानते है तो कुछ नहीं मानते है पर ज्योतिष के अनुसार वास्तु ऐसी चीज़ होती है जो घर के सदस्यों के स्वास्थ्य से लेकर घर के बजट तक को गड़बड़ा सकती है तो कुछ चीज़े ऐसी है जो वास्तु के हिसाब सही मानी जाती है तो कुछ गलत मानी जाती है तो घर के सदस्य कुछ चीजों का ध्यान रखे तो कुछ वास्तु दोष को दूर करके परेशानिया कम की जा सकती है लेकिन लोग उन चीजों को नजर अंदाज करते है जो होती तो बहुत मामूली है पर काम की होती है तो में आपको ऐसी ही कुछ चीजे बताने जा रही हूँ जो आपके काम की हो सकती है कही जाने अनजाने आप भी तो वो गलतिया नहीं कर रहे हो.
1.पानी नल से टपकना
कई बार हमारे घर का नल ख़राब हो जाता है और वो टपकने लग जाता है और हम उससे सही कराने के लिए लापरवाही करते है जो जाने अनजाने हम बहुत बड़ी गलती कर रहे है वास्तु के हिसाब से माना जाता है की नल से पानी टपकना एक अपसगुन माना है जैसे नल से पानी धीरे धीरे टपकता है माना जाता है वैसे ही घर से धीरे धीरे धन का अपव्यय होने लगता है तो तुरंत नल को ठीक करवा ले.
2.पानी की निकासी की दिशा सही होनी चाहिए
घर से पानी जो भी हम बाहर निकालते है चाहे वो नहाने का हो या किचन में काम में लिया हुआ उससे निकालने की दिशा हमेशा सही होने चाहिए पानी को बाहर निकालने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा हो तो शुभ मानी जाती है तो पानी की निकासी का हमेशा ध्यान रखे.
3.धन को रखने की जगह सही होनी चाहिए
जहाँ भी आप धन को रखते हो अलमारी हो या जो भी जगह वो जगह हमेशा सही दिशा में होनी चाहिए जैसे की अलमारी का मुँह हमेशा उत्तर दिशा की तरफ खुलना चाहिए क्यों की उत्तर दिशा को धन के लिए शुभ माना जाता है इससे आमदनी बढ़ती है.
4.बंद घडी नहीं होनी चाहिए
घडी हर घर में होती है पर कई बार घडी बंद हो जाती है और हम उससे सेल बदलने में लापरवाही बरतते है की कल कर देंगे या परसो जो बहुत बड़ा अपसगुन माना जाता है घड़ी में सेल ख़त्म हो जाये तो जल्दी ही उससे बदल दे टूटी फूटी भगवान की मूर्ति घर में रखना.
अगर कोई मूर्ति घर में खंडित हो जाये तो उससे घर में नहीं रखे उससे किसी पेड़ के नीचे या जल में उनका विसर्जन कर दे.
5.फूटा हुआ शीशा कभी घर में नहीं रखे
शीशा टूटना भी बहुत बड़ा अपसगुन माना जाता है अगर आपके घर में भी टुटा हुआ शीशा है तो उससे बदल दे.