इंस्टाग्राम से कमाए रोज के हजारो रूपए
आजकल लोग सोशल मिडिया पर बहुत एक्टिव रहते है कैसा हो अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते रहते अच्छी खासी कमाई भी कर सके वो भी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पे जिसपे लोग बहुत ज्यादा वक़्त बिताते है और ये एक फेमस प्लेटफार्म भी है जहाँ बहुत से लोग झुड़े हुए है इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाना होगा जो आपकी रूचि पर निर्भर करता है की आपको सबसे ज्यादा किस चीज़ में रूचि है जिससे जिन लोगो को आपके टॉपिक पे रूचि है वो आपसे उस पेज पे जुड़ेंगे मतलब आपको फॉलो करेंगे आपकी पोस्ट को देखेंगे जिससे धीरे धीरे आपके followers बढ़ते जायेगे और इस बात का हमेशा ध्यान रखना है की पेज का नाम भी उसी के हिसाब से रखना जो पेज के अंदर आप पोस्ट कर रहे है जिससे लोगो को पता चल सके की इस पेज के अंदर है क्या, और आपको कोशिश ये करनी है की रोज ज्यादा भी नहीं तो एक या दो पोस्ट तो डालनी ही है और साथ ही उस पोस्ट तो अपनी स्टोरीज में भी लगा सकते है जिससे और ज्यादा लोगो का ध्यान उसपे जाये ,शुरू शुरू में आप अपने पेज को आगे बढ़ाने के लिए promotion का सहारा ले सकते है या आपका topic अच्छा है तो आपके फ्लावर वैसे ही बढ़ जायेगे अब हम आपको बताते है की इंस्टा पे पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है.
किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करके
अगर आपके अच्छे खासे followers है तो बहुत से ब्रांड ऐसे है जो अपने ब्रांड का promotion करने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे जैसे आपकी कुत्ते पालने में रूचि है और आपने कुत्ता या बिल्ली से जुड़ा पेज बना रखा है और आप उससे जुडी चीजे उस पे डालते है तो आपके पेज को वही लोग देखेंगे जिनको कुत्ते बिल्ली में रूचि होगी तो जिससे भी कुत्ते बिल्ली का खाने का कुछ बेचना है या कुत्ता बिल्ली ही बेचना है तो वो आपके पेज पे उसका promotion कराएँगे और इसके बदले आप अच्छी कमाई कर सकते है.
किसी के अकाउंट का promotion कर के भी पैसे कमा सकते है
जैसे आपके followers अच्छे है तो जिसमे नया अकाउंट बनाया है या किसी वजह से उसका अकाउंट चल नहीं रहा है तो वो आपके पेज पे अपने पेज का promotion करा सकता है जिससे promotion के बदले आप उससे चार्ज ले सकते है.
affiliate मार्केटिंग भी है अच्छा जरिया
इसके लिए आपके पांच से दस हजार तक followers होने चाहिए जैसे आपने कुत्ते बिल्ली से जुड़ा पेज बना रखा है तो उसके खाने पीने या उससे जुडी कोई भी चीज़ खरीदने के लिए किसी भी साइट का लिंक डाल देते है या और भी कोई लिंक डाल सकते है जैसे amazon ,flipkard या और भी बहुत सी ऑनलाइन सेल का काम करती है तो कोई भी उस लिंक पर क्लिक कर के कुछ भी खरीदता है तो आपको कुछ परसेंट उसका दिया जाता है
फोटो सेल करके
बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे फोटो खींचने का शौक रहता है और अगर आपकी फोटो अच्छी है और मार्केट में उसकी अच्छी डिमांड है तो आप वो फोटो अच्छी कीमत पर सेल कर सकते है इसके लिए आप अपनी क्लिक की हुई फोटो पे वॉटरमार्क लगा कर के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है जिससे किसी को वैसी फोटो चाहिए होगी तो वो आपसे सम्पर्क कर लेगा.
इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर भी पैसे कमाए जा सकते है
अगर आपको इंस्टा की अच्छी खासी जानकारी है और आपके अच्छे followers है तो आप इंस्टा मैनेजर बन सकते है जैसे कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास इतना टाइम नहीं है या इंस्टा की जानकारी नहीं है उनका अकाउंट आप हैंडल कर सकते है इससे भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है.
कुछ लोगो को लगता है की इंस्टा पे अच्छे followers होने पे ही कमाई होती है पर ऐसा नहीं है आप 1000 तक followers होने पे भी कमाई कर सकते है पर वो थोड़ी कम होती है 10 डॉलर तक तो आपको 1000 followers पे भी मिल जाते है पर इसके लिए ये भी डिपेंड करता है की लोग आपकी पोस्ट को देखते कितने है.