एक ऐसी रेसलर जिसने एक दिन में 300 से ज्यादा लोगो के साथ सम्बन्ध बनाये वजह कर देगी हैरान
रेसलिंग से हर कोई आजकल वाकिफ है और बहुत से ऐसे लोग है जो रेसलिंग के बहुत बड़े फैन होते है भारत के द ग्रेट खली और अमेरिका के अंडरटेकर के नाम और काम के सब दीवाने है और बहुत से लोग ऐसे है जो रेसलिंग की दुनिया में आने से पहले किसी और पेशे से जुड़े हुए थे आज हम आपको एक ऐसी ही पोर्न स्टार या कहे रेसलर के बारे में बताने जा रहे है जो रेसलिंग की दुनिया में आने से पहले एक फेमस पोर्न स्टार हुआ करती थी.
अमेरिका में 1990 का दशक ऐसा दशक था जिसमे जैस्मिन सेंट क्लेयर एक जाना माना नाम था क्यों की ये बड़ी पोर्न स्टार हुआ करती थी और उस समय पोर्न स्टार बनना बहुत बड़ी बात थी क्यों की इस जगह कदम रखना बहुत मुश्किल और चेलंचिंग था जो भारत में तो आज भी है और जैस्मिन सेंट क्लेयर ऐसी पोर्न स्टार थी जिसने सैकड़ो पोर्न मूवीज में काम किया था और फिर पोर्न इंडस्ट्री छोड़ कर रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था और अब तो वो प्रो रेसलिंग को भी अलविदा कह चुकी है.
लेकिन अब उन्होंने अपने पुराने वक़्त को लोगो के साथ शेयर किया है की पोर्न स्टार की जिंदगी कैसी होती है अगर हम 90 के दशक को खगालते है तो पता चलता है की जेस्मिन सबसे महंगी पोर्न स्टार में से एक थी और उस समय उन्होंने एक दिन में 300 से ज्यादा लोगो के साथ पोर्न सीन शूट किये थे जो उनके लिए भी और लोगो के लिए भी हैरान कर देने वाला था क्यों की वो एक फेमस स्टार बनने के लिए ऐसा कर रही थी और वो उसमे सफल भी रही क्यों की इसके बाद वो काफी चर्चाओं में आ गयी थी और वाकई में एक फेमस स्टार बन गयी थी.
जेस्मिन खुद बताती है की पोर्न इंडस्ट्री में काम करना एक सर्कस की तरह है और बहुत मुश्किल भी है सुबह उठो गाड़ी ड्राइव करो और मंजिल तक पहुंच जाओ और फिर काम ख़त्म करो और वापस घर चले जाओ लेकिन फिर इससे जेस्मिन का मन ऊब गया और हमेशा के लिए इस पोर्न की दुनिया को अलविदा कह दिया और रेसलिंग की दुनिया की तरफ कदम बढ़ाये लेकिन वो भी उनके लिए बहुत मुश्किल था क्यों की वहाँ भी लोग उन्हें रेसलर कम और पोर्न स्टार ज्यादा मानते थे पर धीरे धीरे उन्होंने अपनी मेहनत और टेलेंट के बल पर रेसलिंग की दुनिया में पांव जमा लिए है और लम्बे समय काम करने के बाद बीते दिनों रेसलिंग की दुनिया को भी अलविदा कह दिया.