नौकरी की टेंशन खत्म घर बैठकर अनपढ़ भी कमा सकता है 1 लाख तक महीना का
बहुत से लोगो को कोरोना ने बेरोजगार कर दिया क्यों की जहाँ वो रोजगार करते थे छोड़ के घर लोट आये कुछ को फिर से रोजगार मिला तो कुछ बेरोजगार हो गए और पढ़े लिखे लोग तो फिर भी कैसे ना कैसे अपना पेट पाल लेते है पर अनपढ़ लोगो के लिए कोरोना ने थोड़ा मुश्किल कर दिया क्यों की वो मजदूरी कर के पेट भरते थे और कोरोना की वजह से लोगो के काम धंधे मंदे पड़ गए तो थोड़ी मजदूरी भी मन्दी हो गयी तो ऐसे ही बेरोजगार और जो बिजनेस करने में रूचि रखते है उनके लिए आज हम जबरदस्त बिजनेस प्लान लेकर आये है जिसमे आप घर से काम करके चाहे गांव हो या शहर कही से भी पैसे कमा सकते है बस आपको जरूरत है कुछ पैसे और जमीन की जहाँ आप मुर्गी फार्म लगा सके क्यों की ये हमेशा चलने वाला बिजनेस है और इसमें सरकार भी पैसे देती है जिससे आप अपना काम शुरू कर सके.
इसको आप 5 लाख से 7 लाख तक में शुरू कर सकते है अगर आप इससे छोटे स्तर पर भी शुरू करते है यानि की 1500 मुर्गियों तक तो भी आप 50 हजार से 1 लाख तक महीना कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको जमीन की जरूरत होती है जो ज्यादा नहीं चाहिए इतनी की मुर्गियों का पिंजड़ा बन जाये और पिछड़ा और इक्विपमेंट पर 4 से 5 लाख तक का ख़र्चा आता है आपकी जानकारी के लिए बता दे चूजे बेचकर तो आप कमाएंगे ही साथ ही अंडे बेचकर भी इसमें बहुत अच्छी कमाई होती है अगर हम इसकी कमाई की गणित निकालते है तो मुर्गिया खरीदने के लिए 50 हजार तक का बजट चाहिए और साथ ही इनका खाने और मेडिकेशन वगरहा का खर्च भी आता है तो पूरा मिलाकर आप 1 लाख तक में 1500 मुर्गियों से इससे शुरू कर सकते है और जमीन आपकी खुद की है तो इससे भी कम में किया जा सकता है.
कमाई कितनी हो सकती है
क्यों की 20 हफ्ते में मुर्गिया अंडे देना शुरू कर देती है और सालभर तक अंडे देती है तो इतने समय में मुर्गियों को खिलाने में 1 से 1.50 लाख रुपय तक ख़र्चा आता है और एक लेयर पेरेंट बर्ड एक साल में 300 अंडे तो दे ही देती है तो इस हिसाब से 1500 मुर्गिया एक साल में 4,35,000 अंडे दे देती है अगर 35000 तक अंडे हम टूटने फूटने में मान लेते है तो भी 4 लाख अंडे बच जाते है और थोक के हिसाब से भी एक अंडा बेचते है 1 लाख रूपए महीने तो आपका कही नहीं जाने वाला है वही मुर्गी पालन के बिजनेस पर लोन पर 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है और अगर आप SC,ST वर्ग में आते है तो सब्सिडी की राशि 35 प्रतिशत तक मिलेगी.