KGF Chapter 2 मूवी यहाँ से करे डाउनलोड 2 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार
बहुत से लोगो को हिंदी फिल्म देखने का शौक होता है और कोरोना के चक्कर में बहुत दिन से कोई अच्छी और नई फिल्म भी नहीं आयी थी तो ऐसे लोगो के लिए 14 अप्रेल को यश और संजय दन्त स्टाटर KGF Chapter 2 मूवी रिलीज हो चुकी है इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब थे KGF Chapter 2 मूवी बॉक्स ऑफिस पे धमाल मजा रही है इस फिल्म में संजय दन्त, प्रकाश राजश्री निधि और रवीना टंडन भी है.
अगर हम इससे लेकर एक शब्द में बात करे तो कह सकते है ये सॉलिड एंटेरटेनर है और कमाल की मूवी है और इस मूवी के निर्देशन की बात करे तो प्रशांत नील ने किया है जो इस साल की सबसे फेमस फिल्म में से एक है और इसके बजट की बात करे तो 100 करोड़ का है और 2 दिन में ये बजट से ज्यादा कमा भी चुकी है ये फिल्म हिंदी के साथ कन्नड़ तेलुगु तमिल और मलयालम में रिलीज की गयी है और ये पहली फिल्म है जो आईमैक्स में रिलीज हुई है अगर फिल्म को रिव्यु देने पे जाये तो समीक्षा करने वालो ने मिली जुली समीक्षा की है और दर्शको ने मूवी को सॉलिड करार दिया है.
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ एक विशाल कैनवस के लिए सोची गई कहानी पर निर्भर करती है आईमैक्स पर इसे देखने का मजा ही कुछ और है, हां, बशर्ते सिनेमाघर का ऑडियो सिस्टम बढ़िया तरीके से काम करे सिनेमा देखने और सुनने दोनों का काम करता है अंग्रेजी में ऑडियो विजुअल का उसका संतुलन इस मूवी में बढ़िया साधा गया है जैसा की परदे पर चाहे कुछ भी नहीं दिखे पर आवाज आ रही हो तो भी दर्शक समझ जाते है की पर्दे के पीछे क्या चल रहा है मूवी की स्टोरी हम इसलिए नहीं डाल रहे है की इससे आपका मजा खराब नहीं हो तो नीचे मूवी डाउनलोड करने का लिंक डाल रहे है जिससे आप डाउनलोड करके मूवी का मजा ले सके.