King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा
King Cobra Aur Nevle Ki Ladai viral video सांप (snake) की प्रजातियों की बात करे तो सांप की बहुत सी प्रजातियां होती हैं और सभी एक से बढ़कर एक खतरनाक मानी जाती है और सबसे ज्यादा खतरनाक (king kobra) किंग कोबरा की प्रजाति मानी जाती है जिसके लिए कहा जाता है की किंग कोबरा का डसा हुआ तो पानी भी नहीं मांगता है और उसका मरना तो पक्का है और सबको अपनी जान प्यारी है तो वो सांपो से दूर ही रहना पसंद करते है पर कई ऐसे जानवर भी है जिससे किंग कोबरा भी डरते है क्यों की वो सांपो से भी खतरनाक होते है और सांपो को देखते ही अपना शिकार बनाते है और उनमे से एक है नेवला ,जिससे देखते ही सांप की भी साँस अटक जाती है इसी से जुड़ा एक वीडियो आजकल सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नेवले जैसे कुछ जानवर है जो किंग कोबरा को रेगिस्तान में घेर लेते है वायरल वीडियो में जैसा की आप देख सकते है कि रेगिस्तान में नेवले जैसे कुछ जानवर इधर उधर घूम रहे है और वहां एक किंग कोबरा भी मजे से बैठा है तो एक नेवले को लगता है की उससे किंग कोबरा से लड़ना चाहिए शायद वो जीत जाये और उससे अपना शिकार बना ले और वो उसपे हमला करने की कोशिश करता है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
लेकिन वो भी तो किंग कोबरा है इतनी जल्दी हार कहा मानने वाला है तो वो भी नेवले पर पलटवार करता है और नेवला एक बार तो उससे डर कर पीछे हट जाता है लेकिन धीरे धीरे बहुत से नेवलों का एक पूरा झुण्ड वहाँ पहुंच जाता है और सब मिलकर किंग कोबरा को चारों ओर से घेर लेते है जो लग रहा है की इस नेवलों ने पूरी प्लानिंग के साथ किया है जो वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे जैसा की वीडियो में आगे देखे तो पता चल रहा है की चारों तरफ से नेवलों ने किंग कोबरा को घेर रखा है पर किंग कोबरा कहा डरने वाला है उसने भी नेवलों पर खूब पलटवार किया हालांकि, इस वीडियो के अंत में क्या हुआ ये नहीं पता चल रहा है क्यों की ये वीडियो पूरा नहीं डाला हुआ है लेकिन जितना भी है किंग कोबरा और नेवलों की लड़ाई देखने लायक है वीडियो को National Geographic UK यूट्यूब चैनल पर डाला गया है इसे अब तक १ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में नेवले जैसे दिख रहे जानवरों को मीरकैट कहते है और ये अफ्रीका (Africa) में पाए जाते हैं. इन्हें छोटा नेवला भी कहते है.
ये भी पढ़ें- एक भालू जो 15000 रुपये महीने में फसलों की रखवाली करता है क्या आपने सोचा भालू पैसे का क्या करेगा