रसोई का गलत दिशा में होना बिगाड़ सकता है सेहत और रिश्ते
घर में रसोई का अपना अलग महत्व होता है और इसमें पकाये खाने से घर के सदस्यों का पेट पलता है लेकिन रसोई घर को बनाने में अगर सही दिशा का चयन नहीं किया गया तो इससे नकारात्मकता का विकास होता है और घर में कलेश का वातावरण पैदा होता है अगर हम वास्तु की बात करे तो रसोई घर के लिए कुछ चीज़ो का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जैसे-
1.रसोई बनाते समय हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए की ये घर की दक्षिण पूर्वी दिशा में बनाये इससे रसोई के लिए बहुत शुभ माना जाता है अगर घर बनाते समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया है और इससे सुधारना भी मुश्किल है तो वास्तु दोष दूर करने के लिए रसोई के उत्तर पूर्व कोण में सिंदूरी गणेश जी की फोटो लगवानी चाहिए जिससे कुछ हद तक वास्तु दोष दूर किया जा सकता है.
2.रसोई में चूल्हा हमेशा आग्नेय कोण में होना चाहिए.
3.वॉश बेसिन उत्तर दिशा में हो तो शुभ माना जाता है.
4.खाना बनाते समय मुख पूर्व या पश्चिम दिशा में हो तो अच्छा माना जाता है.
5.पीने का पानी उत्तर पूर्व दिशा में हो तो शुभ माना जाता है.
6.रसोई के पास बाथरूम बिलकुल नहीं होना चाहिए.
7.रसोई में हमेशा एक बाल्टी पानी की भरकर रखना भी शुभ माना जाता है.