बिना लाइट भी जलता है ये बल्ब रेट भी है 200 से कम
आजकल वैसे तो सिटी में और बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ सिटी लाइन हो चुकी है तो वहाँ बिजली कटौती ना के बराबर होती है और बहुत सी ऐसी जगह भी है जहाँ कुछ घंटे बिजली आती है और कुछ घंटे बिजली कटौती होती है और ये समय रात का भी हो सकता है उस समय बिजली कटौती से बहुत ज्यादा परेशानी होती है कुछ लोग तो इस परेशानी से बचने के लिए inverter लगा लेते है लेकिन कुछ लोगो के पास इतना बजट नहीं होता है की वो inverter लगा सके तो हम आपके लिए इस परेशानी से बचने के लिए इतना सस्ता सा solution लेकर आये है वो है LED बल्ब का जो हर आम आदमी आसानी से खरीद सकता है ये बल्ब कई जगह तो मार्केट में आपके आस पास मिल जायेगे या आप चाहे तो ऑनलाइन भी ले सकते है जहाँ बहुत बार अच्छे ऑफर भी दिए जाते है इसके लिए हम लिंक डाल देंगे जहाँ से आप चाहे तो खरीद सकते है वैसे तो मार्केट में बहुत से LED बल्ब मिलते है पर हम जिसकी बात कर रहे है ये ऐसा बल्ब है जो लाइट जाने के बाद भी पांच से छ घंटे तक रोशनी दे सकता इस बल्ब में 2600 MAh की बैटरी होती है जो लाइट रहते समय चार्ज हो जाती है इसको चार्ज होने में लगभग 6 घंटे तक का समय लगता है और जब ये फुल चार्ज हो जाती है तो अपने आप बंद हो जाती है और अगर हम इस बल्ब की रेट की बात करे तो वो भी ज्यादा नहीं है ये 200 रुपय तक में मार्केट में मिल जाता है इसे inverter LED बल्ब भी बोला जाता है इसके लिए आपको होल्डर बदलने की जरूरत नहीं होती है ये आम होल्डर में ही लग जाता है और इस बल्ब को लगाने से आप बिजली की बचत भी कर सकते है क्यों की इसे जितनी वाट का चाहिए आप ले सकते है और ये नो 9 वाट तक भी आते है और अच्छी रोशनी देते है और आपको ज्यादा रोशनी चाहिए तो 12 वाट का आपके बड़े से कमरे के लिए बेस्ट है.
अभी ख़रीदे Sun King 9W B22 इन्वर्टर LED कूल सफ़ेद बल्ब