महिला ने की इस जानवर से शादी वजह जानकर चौक जायेंगे
शादी ( Marriage) को लेकर हम रोज नई नई चीजे पढ़ते और सुनते है जिसमे कुछ थोड़ा अलग होता है तो कुछ नार्मल होता है जिसमे कुछ लोगो का शादी को लेकर अलग ही दीवानगी होती है जैसे कोई पेड़ से शादी करता है कोई कुत्ते से तो कोई कुछ और ऐसे चलता रहता है ऐसे ही लन्दन( london)में रहने वाली एक महिला जिसका नाम हॉन्ग है इसने अपनी बिल्ली (Cat) से शादी की है लेकिन इसकी वजह कुछ और ही है इस महिला को कुत्ते बिल्ली पालने का शौक कुछ ज्यादा ही है और इसके पास खुद का घर नहीं है तो ये किराये के मकान में रहती है और किराये के मकान में मकान का मालिक इससे कुत्ते बिल्ली रखने की इजाजत नहीं दे रहा था.
ये भी पढ़ें- हद है ! यहाँ लड़की की शादी कुत्ते से की जाती है
जिसके लिए इसने बहुत से घर भी बदले लेकिन फिर भी इससे ऐसा मकान मालिक नहीं मिला जो इससे कुत्ते बिल्लियों के साथ रहने दे इसके चक्कर में इससे अपने 2 कुत्ते और एक बिल्ली को तो छोड़ दिया लेकिन अपनी एक बिल्ली जिसका नाम इसने इंडिया (India) रखा हुआ है इससे ये किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन इससे बिल्ली (Cat) के साथ कोई मकान में रखने को भी तैयार नहीं था तो इसने बिल्ली को अपने साथ रखने की अलग ही तरकीब सोच निकाली की वो इससे साथ रखने के लिए इससे शादी करेगी और उसने ऐसा ही किया और अब उसके अनुसार कोई भी मकान मालिक उससे बिल्ली से अलग नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है बिहार की ऐसी जगह के बारे में जहाँ शादी के लिए मेला लगता है
हॉन्ग ने साउथ वेस्ट न्यूज़ से बात करते हुए बताया की वो क़ानूनी तौर पर मेरे बच्चो के बाद अब वही आती है और वो बिल्ली उसकी जिंदगी में बहुत ज्यादा मायने रखती है चाहे वो सड़क पर रह लेगी पर बिल्ली को नहीं छोड़ेगी 49 साल की हॉन्ग ने 19 अप्रैल को साउथ ईस्ट लन्दन के पार्क में बिल्ली से शादी की थी इस दौरान बिल्ली और हॉन्ग ने Tuxedo style outfits पहनी थी क्यों की बिल्ली tuxedo प्रजाति की है इस शादी में हॉन्ग के करीबी दोस्त भी मौजूद रहे और सिंपल तरीके से ये शादी समारोह सम्पन्न हुआ.