एक शख्स डंडा लेकर शेर को ऐसे भगा रहा है जैसे तो किसी गाय को, फिर जो वाकई में मजेदार है
Sher ka Video-शेर जिसका नाम सुनते ही किसी के भी पसीने छूट जाये क्यों की ये किसी का भी राम नाम सत्य करने में वक़्त नहीं लगाता है शेर को उसकी शक्तियों और फुर्ती के कारण ही जंगल के राजा की उपाधि मिली हुई है और उसे इसलिए जंगल का का राजा कहते है और जंगल में किसी भी जानवर की इतनी हिम्मत नहीं होती है की उससे भिड़े. और अगर कोई कोशिश कर भी ले तो उसका तो मरना पक्का है कुछ जानवरो को छोड़कर बाकि किसी की हिम्मत नहीं है की वो शेर का सामना करे और इंसानो का तो शेर से भिड़ने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते है कि शेर से कभी उनका पाला भी पड़े लेकिन आजकल सोशल मिडिया पर एक खतनाक तरीके का वीडियो वायरल हो रहा है जो ऐसा वीडियो है जिसको देख कर तो सांसे ही अटक रही है.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद गाड़ी के पीछे बुरी तरह दौड़ रहे है दूल्हा दुल्हन वजह हैरान करने वाली है
शेर से डरकर इंसानो को भागते तो आपने आज तक देखा होगा पर इंसान से डरकर शेर भागे ये पहली बार देखने को मिलेगा जैसा की वीडियो में आप देख सकते है की ये वीडियो किसी जंगल का लग रहा है जहाँ कुछ खेत जैसा भी लग रहा है और वहाँ एक खतरनाक तरीके का शेर दिख रहा है जो शायद दिख ही खतरनाक रहा है, है नहीं क्यों की खतरनाक होता तो डर के ऐसे थोड़े ही ना भागता जैसा की वीडियो में आप देख रहे है एक लड़के ने हाथ में डंडा ले रखा है और शेर उसकी तरफ आने की कोशिश करता है और वो शख्स डंडा मारने की कोशिश करता है और शेर फिर डर कर भागने लगता है इससे वीडियो को देखकर तो लगता है जैसे तो ये शख्स शेर को नहीं गाय या भैंस को भगाने की कोशिश कर रहा है वाकई में इस शख्स की हिम्मत को मानना पड़ेगा सही कहते है डर के आगे जीत है जो इस वीडियो को देखकर कहावत सही लग रही है सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देख कर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है की शेर ऐसे भी डर सकता है क्योंकि डरना तो उसके स्वभाव से बिल्कुल ही विपरीत है.खैर जो भी हो शख्स की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा