जिसके प्यार में लड़के से लड़की बना वही अब किन्नरों के हवाले करना चाहता है
दुनिया कितनी बदल गयी है सोचते है तो आँखे चकरा जाती है लोग चाँद तक पहुंच चुके है ये तो बहुत अच्छी बात है पर जिस रूप में जन्म लिया है उससे भी कई लोग खुश नहीं है या फिर कहे कुछ लोग किसी और भी वजह से अपना जेंडर तक बदलवा देते है पहले ये बहुत कम सुनने में आता था की किसी ने अपना जेंडर बदलवाया है पर अब तो ये आम बात हो गयी है बहुत से लोग अपना जेंडर चेंज करवाने लगे है लड़की है तो वो लड़का बन रहा है और लड़का है तो लड़की बन रहा है.
अब पंजाब के अमृतसर का एक मामला सामने आया है जिसने तो सबको हैरान कर के रख दिया और बात भी हैरान करने वाली ही है जहाँ दो दोस्त अर्जुन और रवि जागरण में साथ नौकरी करते थे दोनों की दोस्ती हुई और एक दूसरे को पसंद भी करने लगे पर दिक्क्त ये आ रही थी की दोनों लड़के है तो शादी कैसे करे तो अर्जुन ने रवि से अपना जेंडर बदलवाने के लिए कहा मतलब लड़के से लड़की बनने को कहा तो रवि ने ऐसा ही किया और अब वो रवि से रिया बन गया दोनों ने शादी भी कर ली और कुछ साल साथ भी रहे फिर एक दिन अर्जुन ने साथ रहने से मना कर दिया और उससे छोड़कर चला गया और साथ ही वो उससे किन्नरों के हवाले करना चाहता है जब रवि उर्फ़ रिया से बात की तो पता चला की रवि ने उससे धोखा दिया है.
उसकी वजह से उसने जेंडर बदला रवि से रिया बनी और अब वो उससे छोड़ कर चला गया लेकिन वो उससे छोड़ना भी नहीं चाहती है उसका मानना है की अर्जुन ने उसकी जिंदगी खराब दी और वो चाहती है की या तो वो उसके साथ शादी शुदा लाइफ को आगे बढ़ाये या फिर वो उससे पुलिस के हवाले करना चाहती है और उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है की पुलिस उससे ढूंढ के उसके हवाले करे इस मामले पर इंस्पेक्टर जसबीर ने कहा है की उनके पास ये मामला आया है और वो इसकी जांच कर रहे है.