बाप रे स्कूटर पर बैठे शख्स से अचानक आत्मा आकर लिपट जाती है, वीडियो देखकर सहम जायेंगे
Bhoot pret Viral video– सोशल मीडिया ऐसी चीज है जहाँ हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते है जहाँ कुछ वायरल हो जाते हैं. तो कुछ कही चुप जाते है जिसमे कुछ भूत प्रेत जैसे वीडियो भी होते है जिस पर वैसे तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है पर वीडियो को देखकर समझ नहीं आता है की इसके पीछे की सच्चाई क्या है तो ऐसा ही थोड़ा डरावना और थोड़ा मजेदार वीडियो आज हम आपको दिखाते है जिससे देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की इसके पीछे की सच्चाई क्या है भूत प्रेत या कुछ और…
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
ये डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है जैसा की वीडियो में आप देख सकते है की एक सड़क के किनारे पर एक स्कूटर खड़ा है जिस पर एक शख्स बैठा हुआ है.और स्कूटर के ठीक सामने देखे तो सड़क पर कुछ गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दे रही है देखने से लगता है कि शायद ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट हो गयी है इस वजह से गाड़ियां वहां रूकी हुई हैं.और वो बत्ती हरी होने का इंतजार कर रही हैं जिससे आगे बढ़ सके लेकिन तभी अचानक कुछ ऐसा होता है जिससे कि स्कूटर पर बैठे हुए शख्स और देखने वाले दोनों के होश उड़ जाते हैं. जैसा की वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक सड़क पर खड़ी कार की साइड से देखे तो सफेद रंग के कपड़े जैसी चीज रेंगती हुई आती है और स्कूटर पर बैठे शख्स के पैरों से होते हुए पूरे शरीर पर लिपट जाती है वो शख्स एक बार तो उसे डर जाता है और
घबरा जाता है. और उसे अपने शरीर से हटाने की बहुत कोशिश करता है वो लगातार उस सफेद चीज को शरीर से निकालने के लिए उसे बुरी तररह नोच रहा होता है.
जब वो काफी मशक्कत करता है तो वो आत्मा जैसी चीज उसके शरीर से अलग हो जाती है सोशल मीडिया यूजर्स सफेद कपड़े को ‘आत्मा’ का नाम दे रहे है ये वीडियो को देखे तो लगता है की जैसे कोई आत्मा आकर स्कूटर पर बैठे उस शख्स से आकर लिपट जाती है हालांकि, स्कूटर सवार को इससे कोई भी नुकसान नहीं होता है और वो सही सलामत स्कूटर पर बैठा रहता है ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है इसे 4 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – ‘Venom’ वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है ,आत्मा कह रही, चलो.. गले मिलते हैं’. अब आपको इस वीडियो को देखकर क्या लगा कमेंट में हमे जरूर बताये.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा