बिना खरीदे 15000 से भी कम में मनपसंद कार आपकी होगी करना होगा छोटा सा काम
कार लेने का सपना बहुत से लोगो का होता है पर सबके पास इतना बजट नहीं होता है की वो कार खरीद सके तो वो मन मर के रह जाते है पर आपका ये कार में घूमने का सपना पूरा करने के लिए मारुति ने 2020 में एक प्रोग्राम चलाया था जिसके अनुसार कार को लीज पर देना शुरू किया था जिसमे 12 महीने से लेकर 48 महीनो तक आप कार को लीज पर ले सकते है इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुवात सबसे पहले बैंगलोर और गुरुग्राम में की गयी थी लेकिन अब कंपनी ने इसका दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली,पुणे हैदराबाद अहमदाबाद जयपुर इंदौर मुंबई चेन्नई मेंगलूर मैसूर कलकत्ता जैसे शहरो में भी इसकी शुरुवात कर चुकी है जिसको जितने वक़्त के लिए गाड़ी की जरूरत है वो ले सकते है और एक तरह से कहे तो आप उस गाड़ी के मालिक ही बन जायेंगे क्यों की कंपनी का जब तक गाड़ी आपके पास है कोई इंटरफेर नहीं होगा और साथ ही आप अपनी मनपसंद गाड़ी भी ले सकते है क्यों की इसमें मारुति सुजुकी ,विटारा ब्रेजा ,स्विफ्ट बलेनो ,सियाज जैसी गाड़िया शामिल है हर गाड़ी का किराया गाड़ी के हिसाब से होगा जैसे आप जयपुर में रहते है और आपको स्विफ्ट गाड़ी लीज पर लेनी है तो इसके लिए आपको महीने के 15499 रूपए किराया देना होगा जो टैक्स को मिला के होगा और साथ ही कंपनी कस्टमर को मेंटेनस जीरो डेप Insurance और साथ ही रोड साइट असिस्टेंड की सुविधा भी दी जाएगी जैसी ही आपका लीज का समय ख़त्म होगा आप चाहे तो उससे बड़ा सकते है या आप उस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो मार्केट रेट पे खरीद भी सकते है और सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कोई डाउन पेमेंट भी नहीं देना होगा बस आपको उसके लिए कौनसी गाड़ी लेनी है और कितने समय के लिए लेनी है ये सोच कर एक फॉर्म भरना है और उसके बाद 15 दिन के अंदर आपको आपकी मनपसंद कार मिल जाएगी.