मौलाना का चौकाने वाला बयान वायरल, औरत अपने शोहर को किसी भी हाल में संबंध बनाने से इंकार नहीं कर सकती है चाहे भी
Maulana Jarjis Ansari Viral video of Maulana
ऊंटनी के ऊपर बैठने का मतलब, औरत की गर्भावस्था के उस समय से है जब बच्चा एकदम बाहर आने को है और प्रसव सरलता पूर्वक हो जाये इसलिए अरब में औरत को अंतिम दिनों में ऊंट पर बैठाया जाता था मतलब शोहर के साथ संबंध बनाने को कहा जाता है आजकल एक मौलाना का चौंकाने वाले बयान का वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे मौलाना यह कहते नजर आ रहे हैं कि चाहे औरत ऊंट पर ही बैठी हुई हो, तब भी वह संबंध बनाने से शोहर को इनकार नहीं कर सकती है ये हम सब जानते है की आजकल नूपुर शर्मा को लेकर काफी चर्चा चल रही है जिसमे बहुत से गुट बन गए है और ये भी माना जा रहा है कि यह बहस काफी लम्बी चले वाली है इस बीच मौलाना जर्जिस अंसारी का भी एक वीडियो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं को सलाह देते नज़र आ रहे है जिसमे वे कह रहे हैं कि कोई महिला चाहे ऊंट पर भी बैठी हुई हो फिर भी, वह अपने पति के साथ संबंध बनाने को मना नहीं कर सकती है सबसे पहले आपको ये बताते चले की महिला को ऊंट पर किस वजह से बिठाया जाता है मतलब मुस्लिम समुदाय में इसका क्या मतलब होता है.
ये भी पढ़ें- जिसके प्यार में लड़के से लड़की बना वही अब किन्नरों के हवाले करना चाहता है
I prefer traveling on a 🐪. 🤣 pic.twitter.com/NCWX8ohVKX
— Kafir 🇮🇳 (@UseUrDemons) June 7, 2022
अरब में स्त्रियाँ को ऊँट पर बिठाया जाता था
दरअसल इसमें ऊँट पर बैठने का उनका तात्पर्य यह होता है कि महिला के गर्भ का वो समय जब बच्चा होने वाला हो उस समय महिला को अरब में शोहर के साथ संबंध बनाने को कहा जाता था वहाँ माना जाता है की इसे प्रसव क्रिया आसानी से और सफलतापूर्वक हो जाती है और मौलाना अपने बयान में यही कह रहे है की औरत को ऐसा ही होना चाहिए की वो अपने शोहर को किसी भी चीज़ के लिए ना नहीं करे खासकर के संबंध बनाने के लिए चाहे वो गर्भावस्था ही क्यों नहीं चल रही हो ये वीडियो आजकल इंटरनेट पर आजकल खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Pregnancy पर बने इस ऐड के चर्चाओं में रहने के पीछे क्या है खास वजह