Amazon और Flipkart से भी सस्ता सामान और साथ ही Reselling से शानदार इनकम
बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है क्यों की बार बार शॉपिंग करने जाना भी मुश्किल होता है और बहुत सा सामान बाजार में सर्च करना भी बहुत मुश्किल काम होता है और ऑनलाइन पे बहुत सी बार अच्छा डिस्काउंट भी दिया जाता है इसलिए लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है और ज्यादातर लोग Amazon या flipkard को शॉपिंग के लिए ज्यादा पसंद करते है क्यों की ये जानी मानी और पुरानी वेबसाइट है और यह अधिकतर अच्छा डिस्काउंट भी देती रहती है.
लेकिन अगर इससे भी अच्छे डिस्काउंट की बात करे तो Meesho एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ प्रोडक्ट की quality भी अच्छी मिलती है और डिस्काउंट भी और वेबसाइट के मुकाबले ज्यादा अच्छा दिया जाता है और Meesho एक भारतीय कम्पनी है जिसका हेड ऑफिस बैंगलोर में है और ये 2015 से मार्केट में है और ये प्रोडक्ट को सेल का काम तो करती ही है साथ ही Reselling का काम भी करती है जिससे अगर कोई इनकी वेबसाइट से जुड़ता है और Reselling का काम करता है तो कंपनी उससे और भी अच्छे ऑफर देती है जिससे Reselling करके अच्छी बचत की जा सकती है.
इससे लोग घर बैठे 20 से 25 हजार तक आराम से कमा रहे है और अगर इसकी Popularity की बात करे तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की 2021 में भारत में प्ले store में सबसे ज्यादा Download किया गया था और ये शोपिंग और Reselling के लिए एक फेमस वेबसाइट बन चुकी है और आप इसपे घरेलु से लेकर हर तरह की शोपिंग कर सकते है और बहुत सी बार तो ये डिलेवरी चार्ज भी नहीं लेती है और पूरे भारत में हर जगह इसकी डिलेवरी दी जाती है और अगर आप इसपे शॉपिंग के लिए किसी को invite करते है और वो इससे कुछ भी खरीदता है तो पहली बार आपको 200 से 300 रूपए मिलता है वो भी सीधा आपके अकाउंट में और उसके बाद जब भी वो शॉपिंग करेगा आपको कुछ परसेंट हमेशा मिलता रहेगा.