3000 से भी कम में ख़रीदे ये मिनी फ्रीज वो भी हॉट और वार्मर के साथ
गर्मी का मौसम दस्तक देने वाला है और लोग इसके लिए कूलर, पंखे, फ्रीज़, AC जैसी चीजों का जुगाड़ करने में लग गए है क्यों की अभी इन चीज़ो में अच्छे ऑफर चल रहे है और ये ऐसी चीजे है जिनकी गर्मी में जरूरत पड़ने वाली है आज हम आपके लिए मिनी फ्रीज का ऑफर लेकर आये है फ्रीज़ गर्मी के हिसाब से ऐसी चीज़ है जिसकी गर्मी में बहुत जरूरत पड़ती है क्यों की गर्म पानी किसी को नहीं भाता है इसके लिए या तो फ्रीज़ या फिर मटका खरीदते है.
लेकिन इन्हे हम हर जगह साथ नहीं ले जा सकते है तो आज हम आपके लिए मिनी फ्रीज़ का ऑफर लेकर आये है जो आप कही घूमने जाते है तो गाड़ी में भी रख सकते है या फिर घर ऑफिस या फिर स्टूडेंट वगरहा के लिए ये बेस्ट ऑप्सन है वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक फ्रीज़ के ऑफर आते रहते है लेकिन वो फ्रीज़ रेट में भी ज्यादा होता है और हर जगह साथ ले जाने लायक भी नहीं होता है ये ये मिनी फ्रीज़ हर जगह के लिए बेस्ट है.
क्या है इसमें खास –ये एक ऐसा फ्रीज़ है जिससे आप जहाँ चाहे यूज कर सकते है और रेट भी कम है और सबसे खास बात जो इसमें है वो ये है की ये चीजे ठंडी करने का काम तो करेगा ही साथ ही वार्मर का काम भी करेगा जिससे आप चाहे तो कुछ गर्म भी कर सकते है जैसे पीने के लिए पानी गरम करना है तो आप इससे कर सकते है क्यों की इसमें हॉट और कोल्ड दोनों का ऑप्सन है.
कीमत और साइज –इस फ्रीज की रेट की बात करे तो 2,999 रूपए है और इसकी क्षमता 7 लीटर तक होती है और इसका वजन 490 ग्राम है.
इसे यूज कैसे किया जाता है
अगर आप कार में इससे यूज करना चाहते है तो आपको DC केबल से अपनी कार में इसे कनेक्ट करना है DC पोर्ट के साइड में कूल और हॉट का ऑप्सन दिया हुआ रहता है जिससे आप वार्मर या पोर्टेबल फ्रीज बना सकते है और ऑफिस या घर में नार्मल फ्रीज की तरह इससे यूज लिया जा सकता है Amazon से आप अगर इससे खरीदते है तो ये आपको 2,999 में 25 परसेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.Mini Fridge या Car Refrigerator.