क्या आप इसका जवाब दे सकते है केले को बिना काटे तोड़े 3 लोगो में बराबर कैसे बांटेंगे देखते है आप कितने जीनियस है
IAS exam interview question:-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के नाम से तो हर कोई वाकिफ है और बहुत से लोगो का ये सपना भी होता है की वो IAS बने और देश की सेवा करे पर ये बहुत मुश्किल होता है क्यों की इसके लिए इसकी 3परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है और वो भी बहुत ज्यादा मुश्किल होती है जो इसकी दो परीक्षा को पास कर लेते है उनका interview भी होता है जिसमे अधिकारी उनसे तर्कशक्ति (rationality) और दिमाग कौशल परखने के लिए तीखे सवाल पूछते है जिसमे अधिकारी कैंडिडेट से कुछ अटपटे अजीब सवाल भी पूछते हैं जिसका जवाब देना तो वाकई में बहुत मुश्किल होता है तो आज हम आपके लिए ऐसे ही सवाल लेकर आये है ?
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
1.सवाल- क्या यूरोप (Europe) में रहने वाली महिला को भारत में दफना सकते है
जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया की किसी भी जीवित महिला को कैसे दफनाएंगे दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है. क्यों की इसमें पूछा गया है की यूरोफ़ में रहने वाली मतलब वो जिन्दा है और जिन्दा आदमी को दफनाया थोड़ी जाता है ?
2.सवाल –एक आदमी को मौत की सजा मिली और उसे तीन कमरे दिखाए जा रहे है पहले कमरे में आग लगी हुई है, दूसरे कमरे में राइफल लिए एक हत्यारा खड़ा है ,और तीसरे में एक टाइगर है, जिसने 3 साल से खाना नहीं खाया है ?उससे कौनसा कमरा चुनना चाहिए ?
जवाब-उससे तीसरे नंबर का कमरा चुनना चाहिए क्यों की 3 साल से भूखा शेर अब तक कब का मर चूका होगा.
ये भी पढ़ें- IAS Interview Question ऐसा कौनसा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है क्या आप इसका जवाब दे सकते है
3.सवाल –एक आदमी का जन्म 1935 में हुआ और 1935 में ही उसकी मृत्यु हो गयी , पर मरते वक़्त उसकी उम्र 70 साल थी कैसे ?
जवाब –आदमी का जन्म 1935 में हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई थी उसका नंबर 1935 यानि की (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 साल थी घूम गया ना दिमाग.
4.सवाल –सोने की ऐसी कौनसी चीज है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है ?
जवाब –चारपाई ऐसी चीज है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है और वो भी सोने के ही काम में आती है.
5.सवाल-एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं, और उसे खाने वाले तीन व्यक्ति है और उसे तीनो में बराबर बांटना है तो कैसे बाटेंगे ?
जवाब-एक मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले है तो तीनो आदमी एक एक केला खा लेंगे जिससे तीनो में बराबर आ जायेंगे.
ये भी पढ़ें- एक कौवे की ऐसी दीवानगी की वो एक लड़की को चेन की सांस भी नहीं लेने दे रहा है