दुनिया का ऐसा शहर, जहां कपड़े पहनने पर मिलती है सजा, परिवार के साथ जाने की गलती बिल्कुल ना करे
फ्रांस (France) का Cap D’Agde जिस वजह से मशहूर है, उसकी वजह बहुत ही अजीब है. इस शहर को नेकेड सिटी (Naked City) कहा जाता है. नेकेड का हिंदी में मतलब नंगा होता है तो इसके नाम से ही साफ़ होता है कि इस शहर में कपड़े पहनना बिल्कुल मना है. यहां लोग हर काम बिना कपड़ो के ही करते है इसमें चाहे शॉपिंग हो या बैंक के काम सब शामिल है.
दुनिया में बहुत से देश है जहां पब्लिक में बिना कपड़ो के या कहे न्यूड (Public Nudity) रहना अलाउड नहीं है. इन जगहों पर अगर कोई बिना कपड़ो के नजर आ जाता है तो उसे सजा दी जाती है.लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां इसका बिल्कुल उल्टा होता है. यानी अगर यहां कोई कपड़े पहने तो उसे सजा दी जाती है. फ़्रांस के Cap D’Agde शहर में ऐसे बहुत से टूरिस्ट्स आते हैं, जो यहाँ आकर बिना कपड़ों के घूमते हैं. इस शहर में चाहे शॉपिंग हो या रेस्त्रां में खाना-पीना या रोजमर्रा के कुछ भी काम सभी बिना कपड़ों के किया जाता है.
ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो नशे में धुत्त महिला ने पार की हदें, बीच सड़क पुलिसवाले से की शर्मनाक हरकत
हर साल इस शहर में दुनिया के बहुत से कपल हनीमून मनाने आते हैं. ये लोग भी यहाँ आकर हर जगह बिना कपड़ों के ही घूमते हैं. यहां हनीमून मनाने गए एक कपल ने इसकी कई तस्वीरें शेयर की है. जिसकी वजह से ये सुर्खियों में आ गया कपल ने कहा की हनीमून कपल के लिए ये बेस्ट जगह है. यहां सूरज की रोशनी में आपको बहुत से लोग और न्यूड टूरिस्ट धूप सेंकते नजर आ जायेंगे लेकिन ये सिलसिला यही नहीं रुकता है की लोग धूप सेंकने के लिए ही न्यूड होते है बल्कि यहां सुपरमार्केट से लेकर रेस्त्रां, पार्लर और यहां तक की बैंक भी लोग बिना कपड़ों के ही जाते हैं.
फैमिली के साथ जाने की गलती बिल्कुल ना करे
अगर आप छुट्टियां मनाने की सोच रहे है तो इसके लिए मेडिटेरियन सी के किनारे ये शहर ठीक है. लेकिन परिवार के साथ जाने की सोच रहे है तो भूल कर भी नहीं जाये वो इसलिए कि आपको हर जगह न्यूड लोग ही दिखाई देंगे और भारत में तो इससे किसी भी तरीके से सभ्य नहीं माना जा सकता क्यों की भारत में मर्यादा की अपनी एक अलग जगह है और भारत में ये सब परिवार के साथ एम्बेरेसिंग महसूस कराने वाला है इस जगह पर सेक्स वर्कर्स और एडल्ट शॉप्स भी आपको काफी ज्यादा नजर आ जाएंगे.
2 भाइयों ने इस शहर को बसाया था
इस शहर में 1958 से ही न्यूड होकर लोग रहते है लेकिन1970 के बाद यहां बीच के 2 किलोमीटर तक कपड़े पहनना बिल्कुल ही मना हो गया अगर आप इस शहर में कपड़े पहनन कर रहना चाहते है तो फिर बदले में फाइन भरने के लिए भी तैयार रहे इसे नेकेड टैक्स कहा जाता है
ये भी पढ़ें- शर्मनाक हरकत-फ्लाइट में सबके सामने कपल बनाने लगा शारीरिक संबंध, VIDEO वायरल होने पर हड़कंप
लोगों के निशाने पर आया ये शहर
ये नेकेड सिटी इन दिनों विरोधियों के निशाने पर आ चुका है कई लोग इसे अश्लीलता का गढ़ मानने लग गए है यहां कई नेकेड पार्टीज का आयोजन होता है लोगों का कहना है कि ये शहर संस्कारों का हनन करने वाला माना जाने लगा है वहीं ये जगह कपल्स के बीच काफी मशहूर हो रही है. कई लोगों का कहना है कि इस जगह की वजह से उनका अपनी बॉडी के प्रति कॉन्फिडेंस और बढ़ गया है.