गजब ! फ्रिज और बर्फ का झंझट ही ख़त्म अब बेल्ट करेगा पानी को ठंडा
पानी की बोतल को ठंडा करने के लिए हम या तो फ्रीज़ को काम में लेते है या फिर उसमे बर्फ डालते है जो हर जगह मिलना मुश्किल होता है और फिर बार बार पैसे देकर ठंडे पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है अब ठंडा पानी खरीदने के लिए आपको बार बार बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी क्यों की इसका सोलुशन ढूंढ निकाला है यूपी के वाराणसी (Varanasi) में रहने वाली छात्रा आंचल सिंह (Anchal Singh) ने जिसने एक सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट (Solar Cooling Bottle Belt) बनाया है जो बोतल में पानी को ठंडा करने के काम आयेगा.
PM के ‘मेक इन इंडिया’ से जुड़कर कुछ नया करना चाहती थी
आँचल वाराणसी की रहने वाली है और उसके पिता महाराष्ट्र के कल्याण में एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं.और आंचल वही से बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है. लेकिन वो आजकल काशी में है. पीएम के मेक इन इंडिया (Make In India) से बहुत ज्यादा प्रभावित है और वो कुछ नया करना चाहती थी वो भी भारत में तो इससे प्रभावित होकर ही उसने ‘सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट’ बनाया है इस सोलर बेल्ट डिवाइस को पानी या कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल पर एक घड़ी की तरह बांध दिया जाता है और इससे धूप में रख कर बोतल के पानी को आसानी से ठंडा किया जा सकता है ये जिसके पास फ्रीज़ नहीं या फिर जो लोग बाहर रहते है और उन्हें पानी ठंडा करना है तो वो लोग आसानी से इससे पानी या कोल्डड्रिंक ठंडा कर सकते है.
ये भी पढ़ें- मात्र 370 रूपए में बिना लाइट चलने वाला पंखा वो भी फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ
ये कैसे काम करता है
इसकी टेक्निकल बारीकियों के बारे में जानकारी मांगे जाने पर आंचल ने बताया कि इस डिवाइस में सोलर कूलिंग फैन लगा है और साथ ही थर्मल कूलिंग प्लेट लगी हुई है जब पानी से भरी बोतल पर बेल्ट बांधा जाता है तो थर्मल कूलिंग प्लेट पानी की बोतल के बाहरी सतह पर चिपक जाती है जिससे कूलिंग बेल्ट से लगे सोलर को धूप मिलती है जिससे वो बोतल में भरा पानी ठंडा करने का काम शुरू कर देती है ये धूप जितनी ज्यादा होगी उतना ही जल्दी पानी ठंडा करेगी इससे बनाने में आँचल को 2 महीने का समय लगा था और 3 से 4 हजार रुपय का खर्चा आया था आंचल के अनुसार इस डिवाइस में 6 वोल्ट सोलर प्लेट, थर्मल कूलिंग प्लेट, 6 वोल्ट कूलिंग फैन, रबड़ बेल्ट और बोतल का इस्तेमाल किया गया है कूलिंग बेल्ट को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए मेरठ के एमआईईटी कॉलेज अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर ने मदद के लिए कहा है.की वो इसमें आँचल का पूरा सहयोग करेंगे क्यों की ये एक अच्छा आविष्कार है जो बिना लाइट के इस भरी गर्मी में राहत देगा.
ये भी पढ़ें- गजब ! क्या आप जानते है ऐसा मिट्टी का बर्तन जिसमे रखने से 6 महीने तक भी फल नहीं सड़ेगा