हैरान करने वाला मामला- एक ऐसा गांव जहां बस लड़कियां पैदा होती है वैज्ञानिक भी हैरान
Mysterious Village (अजब गजब) दुनिया में अजीबो गरीब रहस्यों की कमी नहीं है कई ऐसे रहस्य है जो चौकाने वाले है जिसमे कई रहस्य अजीबो गरीब जगह को लेकर भी है इस दुनिया में बहुत सी तो ऐसी जगह है जो बिल्कुल ही रहस्यमय है और उनके रहस्यों से आप बिल्कुल ही बेखबर हैं जब इन रहस्यों के बारे में जानेंगे तो आप भी चौक जायेंगे कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अजीबोगरीब रहस्य के बारे में जानेगे तो आप भी चौक जायेंगे की दुनिया में क्या क्या होता है क्या आप सोच सकते है की कोई ऐसा भी गांव हो सकता है जहाँ बस लड़किया पैदा हो सुनकर ही अजीब लगता है की ऐसा भी कही होता है क्या ,पर ये सच है सुनकर हैरान रह गए ना, द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार ये रहस्यमयी गांव पोलैंड का मिजेस्के ओद्रजेनस्की (Miejsce Odrzanskie) है. जहाँ पिछले एक दशक से किसी भी लड़के का जन्म नहीं हुआ है और यहाँ 12 साल से बस लड़कियों का जन्म हो रहा है इसे लेकर इलाके के मेयर ने 2019 में एक चौंकाने वाली घोषणा भी थी जिसके अनुसार अगर इस गांव में किसी को भी लड़का पैदा होता है तो वो उससे मोटा इनाम देंगे.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद गाड़ी के पीछे बुरी तरह दौड़ रहे है दूल्हा दुल्हन वजह हैरान करने वाली है
आपको बताते चले की कि इस गांव ( village) के बारे में जब वैज्ञानिकों को जानकारी हुई तो वो ये पता लगाने को जुट गए की ये कैसे हो सकता है और उन्होंने इस पर जमकर शोध भी किया था पर इसका भी कोई फायदा नहीं मिला और साइंटिस्ट भी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए कि आखिर इस गांव में दशकों से कोई भी बेटा पैदा नहीं होने के पीछे क्या कारण है वैज्ञानिकों के अलावा पत्रकारों ने भो खूब पापड़ बेले की आखिर ऐसा होने के पीछे क्या कारण है पर वो भी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे और आज भी ये रहस्य एक पहेली ही बना हुआ है .इस गांव की जनसंख्या की बात करे तो इसमें तकरीबन 300 लोग रहते हैं यह गांव तब चर्चा में आया जब अग्निशामकों के यूथ वॉलिंटियर्स के लिए एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस दौरान पूरी टीम ही वहाँ लड़कियों की गयी थी इसके बाद इलाके की मेयर क्रिस्टीना जिडजियाक को जब पता चला तो उन्होंने कहाँ था की इस गांव की स्थिति थोड़ी अजीबोगरीब है पर हम भी इस बारे में कुछ नहीं कर सकते है और अगर किसी को यहाँ लड़का पैदा होता है तो उससे भारी इनाम से नवाजा जायेगा.
ये भी पढ़ें- हद है ! इस मैडम को सच्चा प्यार चाहिए वो भी 60 लाख साल में