आधार कार्ड से तुरंत 1 लाख तक का लोन कैसे करे अप्लाई
आजकल महंगाई का जमाना है और ये महंगाई लोगो की जेब पर भारी पड रही है और वैसे तो हमेशा ही हर व्यक्ति को अपने बजट के हिसाब से खर्चा करना चाहिए जिससे आगे कोई दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़े पर फिर भी बहुत सी बार ऐसी परेशानी आ जाती है जिससे पैसे की जरूरत पड जाती है और कई बार कोई खुद का business भी शुरू करना चाहता है तो भी पैसे की जरूरत होती है और तुरंत लोन भी मिलना मुश्किल हो जाता है तो ऐसे ही लोगो को परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए कई बैंको ने लोन का प्रोसेस बहुत आसान कर दिया है और अब तो इन सबके लिए बैंको के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं है क्यों की आप ऑनलाइन घर बैठे भी लोन ले सकते है वो भी आधार कार्ड के माध्य्म से पर्सनल लोन लिया जा सकता है जिसका प्रोसेस भी आसान है.
अगर पर्सनल लोन देने के लिए बैंक की बात करे तो SBI,HDFC KOTAK MAHINDRA BANK जैसे नामी बैंक है जो आधार कार्ड से लोन देते है इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक से लोन लेना है उसकी वेबसाइट पे जाना है यहाँ पे आपसे मोबाइल नंबर माँगा जायेगा जिसे डालना है और मोबाइल पे OTP आएगा जिससे डालने के बाद आप आगे का प्रोसेस लॉगिन कर पाएंगे.
इसके बाद आपके पास लोन के ऑप्सन आएंगे की आपको कौनसा लोन लेना है तो आपको पर्सनल लोन पे क्लिक करना है वहाँ आपको लोन से जुडी जानकारी मिलेगी की कितने का ले सकते है वो आपको वहाँ भरना है इसके बाद आपके पास आपकी जरूरी जानकारी के डाक्यूमेंट्स मांगे जायेंगे जैसे नाम पता Date of birth जैसी जानकारिया ली जाएगी और जब आप ये अपलोड कर देंगे तो KYC के लिए कहाँ जायेगा.
इसके बाद आपका आधार नंबर दर्ज करना है और ऑनलाइन आधार से केवाईसी करानी है आपने पहले कहे से लोन लिया हुआ है तो आपने जमा करा दिया है या नहीं ये भी चेक किया जाता है ये सब जानकारी अगर सही पाई जाती है तो आपको तुरंत लोन की राशि दे दी जाती है और आप कौन कौन से एप्प या साइट से लोन ले सकते है ये हम आपको हमारी अगली पोस्ट में बताएंगे.