ख़ुशख़बरी ! इस राज्य में 15 दिन में बेरोजगार को रोजगार देगी सरकार
आजकल हर जगह बेरोजगार लोग मिल जायेंगे चाहे गांव हो या शहर तो ऐसे शहरी बेरोजगारों के लिए राजस्थान सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है जिससे शहर में रहने वाले बेरोजगार लोगो को जल्दी ही शहर में ही 100 दिन का रोजगार मिलने लगेगा। ऐसे लोगो को काम मांगने के15 दिन में रोजगार उपलब्ध कराना जरूरी कर दिया गया है इसके लिए जो पोर्टल निर्धारित किया गया है उस पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा की उन्हें रोजगार चाहिए मनरेगा की तर्ज पर ही राजस्थान के शहरों में इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना लागू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला 10 साल की जेल 10 करोड़ जुर्माना साथ ही सम्पति भी कुर्क
सरकार के द्वारा इसकी कमान स्वायत्त शासन विभाग को सौंपी गयी है योजना का पूरा खाका तैयार किया गया है और मंजूरी देने के लिए वित्त विभाग को भेज दिया गया है इसमें अधिकतर कार्य वही है,जो निकाय (नगर निगम, परिषद, पालिका) के द्वारा कराये जा रहे हैं। इसमें परम्परागत जल स्त्रोतों के रखरखाव से लेकर, नालो की साफ सफाई करना अवैध होर्डिंग-पोस्टरों का हटाना ,घर-घर से कचरा इकट्ठा करना आवारा पशुओं को पकड़ना और ऐसे ही पर्यावरण संरक्षण के कई काम शामिल है। संभवतया पंजीयन के लिए 1 मई से विशेष अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
-रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई करना.
-घरों से कचरा इकट्ठा करना ,डम्पिंग साइट पर कचरे को अलग करना , शौचालयों व मूत्रालयों की साफ सफाई करना और उनका रख रखाव करना.
-नाले और नालियों की साफ सफाई करना , निर्माण कार्य व तोड़फोड़ कार्यों में मलबे को हटाना और सीवर से जुड़े जो भी कार्य हो उन्हें करना.
-अतिक्रमण हटाना ,अवैध बोर्ड होर्डिंग्स या बेनरो को हटाना, सार्वजनिक स्थानों पर पुताई करना ,पार्किंग स्थल का रख रखाव व बिजली से जुड़े जो भी काम है वो करना
-गौशालाओं में श्रमिक कार्य करना , निकायों की भूमि की रक्षा करना उस पर चारदीवारी बनाना है या तारबंदी करना है ये करना ,पार्किंग स्थल का रख रखाव व बिजली से जुड़े जो भी काम है वो करना
-आवारा पशुओं को पकड़ना और उनके रख पौधो को तैयार करना जल संसाधन विभाग के अनुसार नहरे बनवाना और बनी हुई है उनकी मरम्त करना
ये भी पढ़ें- सरकार की मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ कैसे उठाये
1. जिस वार्ड में रहते है वही रोजगार दिया जायेगा : रोजगार मांगने वाला शहर के जिस वार्ड या क्षेत्र में रहता है, उसकी योग्यता के आधार पर उसी क्षेत्र में उससे रोजगार मुहैया करा दिया जायेगा जो भी आवेदन करने वाला बंदा रोजगार मांगेगा उसके 15 दिन के अंदर रोजगार दे दिया जायेगा.
2. प्रवासी मजदूर को भी मिलेगा रोजगार : प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार दिया जायेगा पैसे 15 दिन का काम पूरा होने के बाद अगले 15 दिन में बैंक में जमा कर दिया जायेगा.
रोजगार किस्से दिया जायेगा
– जो व्यक्ति शहर में रहने वाला हो उसे रोजगार दिया जायेगा व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
-पंजीकरण करने के लिए जनाधार का होना जरूरी है जनाधार कार्ड यूनिट को ही परिवार यूनिट माना जाएगा।
-जिन परिवारों के पास जन आधार कार्ड नहीं है ,उनके लिए बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा.
-योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही निकाय व जोन कार्यालयों और ई-मित्र सेंटरों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.