रंग गोरा करने के घरेलू उपाय
बहुत से लोग सांवले रंग से परेशान रहते है और रंग गोरा करने के लिए तरह तरह के क्रीम पाउडर और ना जाने क्या क्या जतन करते है फिर भी अच्छा परिणाम नहीं मिल पाता उनके लिए मै कुछ घरेलू उपाय बता रही हूँ जो आपका रंग निखारने में काफी हद तक मदद करेंगे मै ये नहीं कहती कि आपका रंग सांवला है तो आप बिल्कुल गोरे हो जायेंगे पर आपका रंग बहुत हद तक साफ हो जायेगा और फेस पे चमक भी आएगी.
1.निम्बू कच्चा दूध और शहद
दो से चार चमच्च कच्चे दूध मे निम्बू के रस और शहद को अच्छी तरह मिलाये और दो मिनट तक मसाज करे और दस मिनट तक लगा के छोड़ दे फिर चेहरा धो ले चेहरे पे गजब कि चमक आएगी और रंग साफ होगा.
2. खीरा और दूध
खीरा फेयरनेस के लिए बहुत अच्छा माना जाता है कच्चे दूध मे खीरे का रस थोड़ा सा शहद और हल्दी मिलाये और पंद्रह से बीस मिनट तक लगा के रख ले फिर गुनगुने पानी से धो ले इससे रोज लगाए कुछ ही दिनों मे रंग साफ होने लगेगा.
3.काबुली चना कच्चा दूध और गुलाब जल
काबुली चने को पीस के छान के रख ले और हफ्ते मे तीन से चार बार कच्चे दूध और गुलाब जल कि बराबर मात्रा ले और उसमे आवश्कतानुसार काबुली चने का पाउडर मिलाये और पेस्ट को पंद्रह मिनट तक फेस पे लगा के धो ले.
4.तुलसी निम्बू और शहद
तुलसी के पत्तो को पीस ले उसमे निम्बू और शहद मिलाये और एक पेस्ट बना ले और चेहरे पे लगाए और बीस मिनट बाद धो ले रंग साफ होगा और पिम्पल्स और निशान भी सही होंगे
5.दूध शहद और चावल का पानी
चावल को उबाल ले और उसका पानी निकाल ले और उसमे कच्चे दूध और शहद को अच्छी तरह मिला ले और दस मिनट तक चेहरे पे लगाए रंग बहुत जल्दी साफ होगा.
6.एलोवेरा जेल और शहद
एलोवेरा स्किन के लिए वरदान है जो रंग गोरा करना चाहता है उसके लिए ये बहुत अच्छा काम करेगा चाहे तो बाजार से एलोवेरा जेल ले सकते है या घर पे एलोवेरा है तो जेल निकाल ले ये ज्यादा फायदा करेगा और उसमे शहद मिला कर दो से चार मिनट तक हल्के हाथो से मसाज करे और बीस मिनट तक लगा के छोड़ दे और फिर सादे पानी से धो ले
7.बादाम और दूध
बादाम रंग निखारने में बहुत मददगार है बादाम खाने और लगाने दोनों से रंग साफ होता है रात को बादाम को भिगो दे और सुबह कच्चे दूध में पीस ले जब एक बारीक़ पेस्ट बन जाये तो फेस पे लगा ले और तीस मिनट बाद धो ले रंग साफ होगा
8.केला और दूध
कच्चे दूध में थोड़ा सा केला और शहद मिलाये और पाँच मिनट मसाज करे फिर धो ले रंग गोरा होगा जिसकी स्किन रूखी है उनके लिए ये बहुत अच्छा है
9.संतरे का रस और निम्बू का रस
निम्बू और संतरा में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन को फेयर और ग्लोइंग बनाता है संतरा और निम्बू का बराबर मात्रा में रस निकाल ले और उसमे शहद मिलाये और चेहरे पे बीस मिनट तक लगा के सादे पानी से धो ले जल्दी ही असर दिखेगा
10.नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल
नारियल तेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाये और दो मिनट हल्के हाथो से मसाज करे और एक घंटा लगा के धो ले नारियल तेल और विटामिन ई दोनों ही रंग साफ करते है
11.मलाई हल्दी और शहद
दूध की मलाई त्वचा को मुलायम और फेयर बनाती है मलाई में निम्बू हल्दी और शहद मिलाये और हल्के हाथो से मसाज करे और लगा के पंद्रह मिनट तक छोड़ दे फिर सादे पानी से धो ले बहुतअच्छा रिजल्ट मिलेगा इससे रंग गोरा होगा और त्वचा मुलायम होगी