कुदरत का करिश्मा कहेंगे या कुछ और महिला ने 15 महीने में 4 स्वस्थ बच्चो को जन्म दिया
सोशल मिडिया पर आजकल एक 45 साल की औरत बहुत छाई हुई है जिसका कारण है 15 महीने में चार बच्चो की माँ बनना जो एक हैरान करने वाला मामला है जिससे उसकी किस्मत कहे या बद किस्मती ये तो उस पर निर्भर करता है दरअसल मामला न्यूयॉर्क में रहने वाली ट्रेसी नाम की एक महिला का है जो अपने 10 साल के बेटे और पति के साथ खुश थी और एक दिन उसके बेटे ने परिवार बढ़ाने की इच्छा जताई की उससे भी एक भाई या बहन चाहिए तो ट्रेसी ने एक सरोगेट मदर से सम्पर्क किया और कुछ दिन बाद सरोगेट मदर के साथ पूरी कागजी कार्रवाई खत्म की गयी और उसी दिन उसकी तबियत खराब हो गयी और डॉक्टर के जाने से पता चला की वो माँ बनने वाली है और कुछ दिनों बाद उसने एक premature लड़की को जन्म दिया जो सही सलामत बड़ी होने लगी.
ये भी पढ़ें- दो सहेलियां करना चाहती है एक ही लड़के से शादी, ढूंढ रही है ऐसा लड़का, देश धर्म जाति का कोई बंधन नहीं है
और उसके 1 महीने बाद उसकी सरोगेट मदर ने twins बच्चो को जन्म दिया जिससे भी वो घर लेकर आई और तीनो बच्चो को वो कैसे ना कैसे संभाल ही रही थी की एक दिन उसकी फिर तबियत बिगड़ गयी और डॉक्टर के जाने के बाद पता चला की वो 4 महिने की प्रेग्रेंट है ये उसके लिए बहुत ज्यादा surprising था उससे कुछ नहीं समझ में आ रहा था की वो क्या करे और आखिर में उसने बच्चे को जन्म देने का सोचा और फिर उसकी premature delivery हुई और इस बार उसने लड़के को जन्म दिया जो premature delivery के बाद भी स्वस्थ था जो वाकई में हैरान कर देने वाला मामला था और आज वो 15 महीने में 4 बच्चो की माँ बन चुकी है जिससे वो खुदरत का करिश्मा कहती है और कहती है की में खुद नहीं समझ पाई मेरे साथ क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है मेरा 3 लोगो को परिवार बहुत कम समय में 7 लोगो का बन चुका है जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं था पर 4 बच्चो को एक साथ पालना एक टास्क की तरह है जो बहुत मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल कोयले का झंझट ही ख़त्म पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से चलेगी ये ट्रेन