एक ऐसा रेस्टोरेंट जहाँ भूत खाना परोसते है
भूत प्रेत के किस्से तो हम बचपन से ही सुनते आये है और आजकल तो मूवी सीरियल या वेब सीरीज में भूत देखने को मिल जाते है और ऐसी बहुत सारी Horror जगह भी है जो भूत प्रेत को लेकर फेमस है और अब तो लोगो को एंटरटेन करने के लिए नकली भूत भी लोग बनाने लगे है जहाँ भूत के जैसे नकली पुतले बनाकर खड़ा कर देते है या खुद लोगो को भूत के कपड़े पहनाकर लोगो को पैसे लेकर एंटरटेड किया जाता है.
अब कोई नहीं जानता की भूत प्रेत की बातो में कितनी सच्चाई होती है बहुत कम लोग दुनिया में ऐसे होते है जो भूत देखने का दावा करते है जबकि बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो भूत प्रेत देखना चाहते है उन्हें ऐसी Horror चीजे पसंद होती है तो उन्हें देखने वो ऐसी बनावटी जगह जाते है जहाँ नकली भूत प्रेत बनाये जाते है और इससे देखते हुए ही सऊदी अरब में एक भूतिया रेस्टोरेंट खोला गया है जहाँ भूतिया आवाजों के साथ भूत खाना परोसते है और इनके खाने की टेबल पर नकली खून और मानव कंकाल पड़े रहते है और भूत बने लोग खाने की टेबल के आस पास चक्कर काटते रहते है.
साथ ही डरावना म्यूजिक चलता रहता है जिससे यहाँ का नज़ारा देखने लायक होता है ये रेस्टोरेंट सऊदी अरब की राजधानी रियाद के बुलेवार्ड में है और इससे खोलने के पीछे कारण लोगो की सोच को बदला है और साथ ही लोगो को एंटरटेंट भी करना है यहाँ जो भी लोग आते है वो बहुत रोमांचित होते है और कुछ लोग तो इस सबको देखकर डर भी जाते है और दबे पाँव ही वापस भी लौट जाते है ऐसी बहुत सी artificial जगह अब तो भारत में भी बहुत सी जगह देखने को मिल जाएगी जहाँ लोगो का मनोरंजन किया जाता है.