सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए शानदार प्लेटफार्म Royal Enfield मात्र 18,556 रुपय में
बहुत से ऐसे लोगो होते है जिन्हे महंगी और अच्छी बाइक या कार का शौक होता है पर वो इतना अफोर्ड नहीं कर सकते है या नई से ज्यादा पुरानी खरीदना पसंद करते है तो कई बार तो उन्हें बाहर या आस पास में अपनी पसंद की बाइक या कार मिल जाती है पर बहुत सी बार ऐसा नहीं हो पाता है तो आज हम आपको ऐसी ही वेबसाइट बताएंगे जहाँ से आप कम रेट में भी अच्छी कंडीसन में अपनी मनपसंद बाइक या कार खरीद सकते है वैसे तो आप इस वेबसाइट पे अपनी पसंद की कोई भी कार या बाइक खरीद सकते है अभी इस वेबसाइट पे Royal Enfield को बेचने के लिए डिटेल्स जारी की गयी और कीमत भी बहुत कम रखी गयी है अगर हम नई रॉयल एनफील्ड खरीदते है तो उसकी कीमत 2 लाख से ऊपर होती है पर www.carandbike.com ये बाइक मात्र 18556 रूपए में सेल करने के लिए अपलोड की गयी है.
2021 मॉडल और 350 ABS में है
ये बाइक मात्र एक साल पुरानी है यानि 2021 में इससे ख़रीदा गया था और एक साल में ये 17,000KM तक चल चुकी है और बाइक को पेट्रोल वैरियंट में 4th ओनर बताया गया है और बाकि की जो भी जानकारी आपको चाहिए आप यहा क्लिक करे .इस वेबसाइट से ले सकते है और इसमें आपको ओनर के नंबर भी मिल जायेंगे जिससे आप बात करके जानकारी ले सकते है और बाइक को देख भी सकते है वैसे तो इस वेबसाइट पर फ्रॉड के चांस कम होते है पर फिर भी लेने से पहले बाइक को देख ले और एडवांस पेमेंट तो बिलकुल भी नहीं करे जब बाइक के कागज और बाइक मिल जाये तभी ही पेमेंट करे और पूरी जानकारी अपने स्तर पर अच्छे से जुटा ले फिर ही खरीदने के लिए आगे बढ़े.
कैसे सर्च कर सकते है
जो हमने वेबसाइट का लिंक दे रखा है उसपे आप क्लिक करेंगे तो होम पेज खुल जायेगा जहाँ used bike का सेक्शन दिखाई देगा जिसपे आपको बुलेट सर्च में डालनी है और अगर बुलेट के अलावा भी कोई सेकंड हैंड बाइक लेना चाहते है तो वहाँ उसका नाम डाल के सर्च कर सकते है अभी हम बुलेट की बात कर रहे है तो used bike सेक्शन में जैसे ही bullet डालेंगे हर प्राइस में bullet खुल जाएगी लेकिन हम जिस बाइक की बात कर रहे है वो 20000 से कम प्राइस में है तो अंडर 20000 का फील्डर डालना है जिसमे 20000 से कम कीमत में जो भी बुलेट सेल करने को डाली हुई होगी आपके सामने ओपन हो जाएगी और हम जिस बाइक की बात कर रहे है वो भी ओपन हो जाएगी और वहाँ आपको बेचने वाले की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप उससे सम्पर्क कर सकते है अगर आप पुरानी बाइक ही लेना चाहते है और इस वेबसाइट पे नहीं पसंद आ रही है तो bikes24.com नाम से भी एक वेबसाइट है जहाँ भी सेकंड हैंड बाइक आपको आराम से मिल जाएगी और यहाँ धोखादड़ी होने का भी डर नहीं है क्यों यहाँ कंपनी खुद बाइक आपको बेचती है.