खेत में खेलते रहे नाग-नागिन,वीडियो वायरल
Nag-Nagin Video- मध्य प्रदेश के सागर में बांदरी बछऊ गांव के खेत से एक नाग नाग-नागिन के जोड़े का वीडियो सामने आया है जिसमे वो मस्ती से एक दूसरे के साथ बिना किसी की परवाह किये खेल रहे है जहां कुत्ते भी मौजूद है और इंसान भी उन्हें देख भी रहे है और उनका वीडियो भी बना रहे है पर उन्हें किसी की परवाह नहीं है वैसे तो चाहे नाग हो या नागिन उन्हें देखकर अक्सर लोग डर ही जाते है.लेकिन जिस तरह इस वीडियो में सांप एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे है तो डर के बावजूद एक बार मन जरूर होगा की उससे बस निहारते रहे मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी बछऊ गांव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसमे सांपों के जोड़े को मस्ती करते हुए देखकर लोग काम -धाम छोड़कर उन्हें देखने के लिए जुट गए आप भी वीडियो देखेंगे तो सोचने पर मजबूर हो जायेंगे.
Video credit Hindi News 18
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
सांपों का यह जोड़ा कभी एक-दूसरे को जमीन पर गिरा देता था,तो कभी जमीन पर लौटकर मस्ती करता तो कभी हवा में उछलकर मस्ती करता नज़र आ रहा था जिसका उस समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है बछऊ गांव में नाग-नागिन के जोड़े का ये आलिंगन देखने लायक था लोग सांपों को एक साथ आलिंगन करते देख बहुत ज्यादा हैरान थे क्यों की ऐसा नज़ारा वो पहली बार देख रहे थे करीब आधे घंटे तक ये नाग -नागिन ऐसे ही मस्ती करते रहे जिन्हे किसी की कोई परवाह नहीं थी गांव में मान्यता होती है कि नाग-नागिन के जोड़े का ऐसे दिखना शुभ संकेत होता है गांवों के लोग इसे खुशहाली का प्रतीक कहते हैं और कहते है की ऐसे सांपो के जोड़े का दिखना मतलब अच्छी बारिश का संकेत होता है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा