माँ तुझे सलाम, माँ तो आखिर माँ होती है देखे ये वीडियो हथिनी कैसे बचाती है अपने बच्चे को
माँ एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही बस ममता और प्यार झलकता है माँ एक सुखद अनुभूति होती है जिसका होना ही हमे सुकून देता है वो अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर जाती है किसी भी हद तक गुजर जाती है किसी से भी लड़ जाती है उसकी जिंदगी अपने बच्चो तक ही सिमट कर रह जाती है माँ एक ऐसा शब्द या ऐसी अनुभूति है जिससे शब्दो में बया करना मुश्किल है और एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जो एक माँ के प्यार को दर्शाता है की एक माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए कैसे लोगो से गुहार लगा रही है वो भी बेजुबान माँ जो बोल नहीं सकती लेकिन फिर भी वो अपने बच्चे को बचाने के लिए बहुत कोशिश करती है और उसमे सफल भी होती है.
ये भी पढ़ें- गजब ! फ्रिज और बर्फ का झंझट ही ख़त्म अब बेल्ट करेगा पानी को ठंडा
Such an intelligent animal💕
(Video as received) pic.twitter.com/uuTk1a39Br— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 2, 2022
जैसा की आप वीडियो में देख सकते है इसमें एक हथिनी जंगल से निकल कर रोड की तरफ आती है और गाड़ियों की तरफ दौड़ती है जिससे लोग हमला समझते है और उससे बचकर भागने की कोशिश करते है लेकिन ये हमला नहीं होता है ये उसकी अपने बच्चे को बचाने की कोशिश होती है जो एक गड्डे में गिर जाता है और उसकी रोड पे हमले की शिकायत कुछ लोग वन कर्मियों को करते है जो मौक़े पर पहुंचते है और उससे भगाने के लिए पटाके फोड़े जाते है लेकिन फिर भी वो भागने का नाम नहीं लेती है और जब ये ज्यादा ही इससे भगाने की कोशिश करते है ये धीरे धीरे आगे बढ़ने लगती है इस तरह की वो जैसे किसी को कुछ बताना चाहती है और वो उन लोगो को जंगल में ले जाती है जहाँ उसका बच्चा पानी के गड्डे में गिरा हुआ दिखता है जो गड्डा गहरा होता है जिस वजह से हथिनी बच्चे की मदद नहीं कर पाती है और वो आते जाते लोगो से मदद की गुहार लगाती दिखती है और वनकर्मी गड्डे में से हथिनी के बच्चे को काफी मेहनत के बाद बाहर निकाल लेते है बच्चा बाहर निकलते ही अपनी माँ की तरफ भागता है और फिर दोनों जंगल की तरफ चले जाते है इस वीडियो को देखकर यही लगता है माँ तो आखिर माँ होती है.
ये भी पढ़ें- मात्र 370 रूपए में बिना लाइट चलने वाला पंखा वो भी फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ