SBI BANK ने दिया बड़ा ऑफर घर बैठे कमा सकते है लाख रूपए महीने तक
हर इंसान चाहता है की वो अच्छी कमाई करे और जॉब हो तो भी एक्सट्रा कमाई होती रहे जिससे उसकी जिंदगी की सारी जरूरते अच्छे से पूरी हो सके तो इसके लिए वो तरह तरह के जुगाड़ लगाता है और बहुत मेहनत करता है तो आज हम आपके लिए एक्स्ट्रा कमाई लिए शानदार ऑफर लेकर आये है जो भी देश के एक नामी बैंक की तरफ से जिससे आप 1 लाख रूपए महीने तक आराम से कमा सकते है वो भी बिना मेहनत यानि घर बैठकर साइड इनकम कर सकते है वो भी पूरी तरह सुरक्षित तरीके से जिसमे ना ही कोई फ्रॉड होने की टेंसन है और ना ही पैसा डूबने का डर है इसके लिए जरूरत है तो थोड़ी जमीन की जो अच्छी जगह हो जहाँ आप एटीएम लगा सके देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक SBI जिससे देश के हर कोने में एटीएम लगाने की जरूरत है जिसने ये टेंडर एक कंपनी को दिया है और उस कंपनी को जगह की जरूरत है.
जिसके लिए कुछ शर्ते रखी है जो इस प्रकार है
1.इसके लिए आपके पास 50-80 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए जहाँ आप एटीएम लगा सके
2.इसके आस पास 100 मीटर की दुरी पर कोई दूसरा एटीएम नहीं होना चाहिए
3.और जहाँ एटीएम लगाना हो वो जगह जमीन पर हो मतलब किसी गड्डे में नहीं होनी चाहिए ऐसी जगह हो जहाँ सबको आराम से दिखाई दे जिससे पैसे निकालते समय लोगो को परेशानी नहीं हो एटीएम दिखाई देने वाली जगह पर हो
4. 24 घंटे लाइट की सुविधा हो और एक किलोवाट तक बिजली कनेक्शन भी जरूरी है
5. साथ ही एटीएम लगाने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेना होगा जिससे पता चल सके की आपके एटीएम लगाने से किसी को कोई परेशानी नहीं है.
आवेदन करने के लिए क्या करना है
सबसे पहले आप जो भी एटीएम लगाने के लिए कम्पनिया फ्रेंचाइची लेती है उन कंपनियों से सम्पर्क करना होगा जिसके लिए इनकी वेबसाइट होती है वह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए Tata indicase ,Muthoot ATM AND India One ATM के पास भारत में एटीएम लगाने का TENDER मिला हुआ है तो आप इनकी वेबसाइट पे जाकर अप्लाई कर सकते है जो हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे रखी है.
Tata Indicash – www.indicash.co.in
Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM – http://india1atm.in/rent-your-space
फ्रेंचाइजी में काम आने वाले दस्तावेज
1. ID प्रूफ -आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर कार्ड
2. एड्रेस प्रूफ -राशन कार्ड, बिजली का बिल
3.फोटोग्राफ, फ़ोन नंबर, मेल ID
4.बैंक खाता और पासबुक
5.जीएसटी नंबर
कमाई कैसे और कितनी होती है
अगर कंपनी की बात करे तो इनमे Tata indicase को सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी में से एक माना जाता है फ्रेंचाइची लेने के लिए इसमें सबसे पहले 2 लाख रूपए जमा कराने है जो की रिफंडेबल होते है यानि की आपको पूरे पैसे वापस मिलेंगे और अगर जो एटीएम आपने लगाया है उसमे रोज के 250 तक भी लेनदेन हो जाते है तो 45000 तक आपकी कमाई होगी और अगर 500 तक लेनदेन रोज होते है तो इससे आपको 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई हो सकती है मतलब थोड़ी सी जमीन पर एटीएम लगा कर आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है.