आपका भी इस बैंक में खाता है तो Twitter के माध्यम से बैंक ने दी बड़ी जानकारी
बैंको में धोखाधड़ी के मामले तो आये दिन सामने आते रहते है और एटीएम को लेकर धोखाधड़ी के मामले भी आजकल बहुत ज्यादा होते है अगर किसी का एटीएम खो जाये या किसी को एटीएम के पासवर्ड पता हो तो भी आसानी से पैसे निकाले जा सकते है.
एटीएम से पैसे निकालने के मामले में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अलर्ट मोड़ पे आ गया है क्यों की बहुत से लोगो की एटीएम को लेकर शिकायते थी की बहुत ज्यादा फ्रॉड होता है तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अब एटीएम से पैसे निकलवाने का नियम ही बदल दिया है.
पहले जब पैसे निकलवाते तो पिन नंबर डालते ही पैसे निकल जाते है पर अब ऐसा नहीं होगा पैसे निकालने से पहले जो भी आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर है उसमे एटीएम डालते ही OTP आएगा और OTP डालने के बाद ही आप पैसे निकाल सकते है वैसे तो ये नियम पिछले साल ही लागु हो गया था पर अब फिर बैंक की और से Twitter के माध्यम से ये जानकारी शेयर की है की अब एटीएम से पैसे बिना OTP नहीं निकाल पाएंगे.
इससे एक तरह से एटीएम को लेकर जो भी फ्रॉड होता था उससे बचा जा सकेगा और आपका पैसा सुरक्षित रहेगा इसके लिए जरूरी है की आपका जो भी मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है उससे पैसे निकालते समय साथ रखे जिससे OTP डालते समय परेशानी का सामान नहीं करना पड़े और आसानी से आप पैसे निकाल सके ये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बहुत बड़ा और खाता धारको के हित में अच्छा फैसला है जिससे उनकी जमा पूंजी सुरक्षित रह सकेगी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने Twitter के माध्यम से कहा है की एटीएम ट्रांजेक्शन करने के लिए OTP बेस्ट जो ट्रांजेक्शन होगा वो फ्रॉड करने वालो के लिए वेक्सिनेशन का काम करेगा और इससे फ्रॉड से काफी हद तक बचा जा सकेगा.