shocking news बारातियों का डीजे पर सांप के साथ डांस करना पड़ा भारी फिर ये तो होना ही था
बहुत से लोगो को अलग अलग चीजों का शौक होता है.और दुनिया में बहुत से लोगो को अपनी शादी को लेकर भी अलग अलग शौक होते है इसमें से कुछ लोगो को हर चीज़ बहुत सिंपल पसंद होती है जबकि कुछ का लेवल एक्सट्रीम होता है.जिन्हे कुछ बिल्कुल ही अलग करना होता है सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसे ही एक्सट्रीम लेवल के दूल्हे की खबर वायरल हो रही है जिसने हो अपनी शादी में हद ही कर दी ये दूल्हा ओडिशा के मयूरभंज में रहने वाला है और इससे अपनी शादी में नागिन डांस करवाने का काफी शौक था. लेकिन इसका अरमान आम शादियों में लोगों द्वारा बीन की धुन पर किया जाने वाला नागिन डांस नहीं था बल्कि इससे सच वाली नागिन को अपनी शादी में डांस करना था.
ये भी पढ़ें- फाइट देखने गयी लड़की को आया गुस्सा, रिंग में पहलवानो को पटक पटक कर मारा
मयूरभंज में रहने वाला ये शख्स अपने शौक के पीछे ऐसा बावला था की अपनी शादी में बारात में एक किंग कोबरा डांस कराने के लिए बुला लिया यानि की सबेरे को पैसे देकर एक कोबरा नाचने के लिए बुला लिया और बरातियों के बीच में कोबरा को जमीन पर लिटाकर डीजे पर नाग नागिन के गाने बजाए और जमकर डांस किया कुछ लोग इससे एन्जॉय कर रहे थे तो कुछ इससे बुरी तरह डरे हुए थे.
One person was arrested with a live cobra snake to the song '#Main_Nagin….' at a procession in Odisha's #Mayurbhanj district. #Karanjia town on Wednesday night dancing with a bamboo basket of snake charmers whose lid is open from which the snake is visible. @IamNaveenKapoor pic.twitter.com/CHK9NTPZO4
— Manas Behera @ANI (@manasbehera07) April 29, 2022
इस अनोखे नागिन डांस की खबर चारो तरफ फ़ैल गई की सांप को टोकरी से निकाल कर डीजे पर नचाया जा रहा है जिससे तेज आवाज़ की वजह से सांप भी बुरी तरह डरा हुआ था इसकी खबर वन कर्मियों तक भी पहुंची, और वो तुरंत मौक़े पर पहुंचे और वो खुद दंग रह गए की कैसे लोग उस सांप को नचा रहे है इसके बाद उन्होंने कोबरा का रेस्क्यू करवाया और इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.जिन्हे सांप को परेशान करने के जुर्म में इन पाँचों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1982 के तहत कार्रवाई की जा रही है.