एक लड़की की पेड़ के लिए ऐसी दीवानगी की पेड़ से ही रचा ली शादी
दुनिया में लोग अलग अलग तरह से शादी करते है और अलग अलग रीतिरिवाजों से करते है ये आज तक हम सुनते आये है और कुछ लोग अपनी पसंद से करते है तो कुछ घरवालो की पसंद से करते है ये भी सुनते और देखते आये है जो एक नार्मल बात है पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है की कोई लड़की पेड़ से शादी करे और पूरी जिंदगी उसी के साथ बिताने की सोचे सुनने में अजीब है पर ये सच्चाई है की केट कनिंघम नाम की एक महिला ने पेड़ से बहुत ही धूमधाम से शादी की है केट नाम की एक लड़की काउंटी पार्क में रोज घूमने जाती थी और उस पेड़ के नीचे घंटो बिताया करती थी क्यों की ये पेड़ केट को बहुत पसंद था और उस पेड़ के लिए केट की दीवानगी बढ़ती ही जा रही थी और एक दिन केट ने सबको हैरान करने वाला फैसला लिया की वो उस पेड़ से शादी करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- हद है ! यहाँ लड़की की शादी कुत्ते से की जाती है
जिसने सबको हैरानी में डाल दिया और लोगो ने उससे समझाया भी की ये सही नहीं है पर फिर भी वो नहीं मानी और उसने बहुत ही धूमधाम से उस पेड़ से शादी कर ली और उससे अपना पति बना लिया और यहाँ तक की उसने अपना सरनेम भी बदल लिया और मिसेज एल्डर रख लिया और केट अपने पति पेड़ से मिलने हफ्ते में 5 दिन जाती है और घंटो पेड़ के साथ समय बिताती है और क्रिसमिस के मौके पर वो पेड़ को अच्छे तरीके से सजाती है और उसके साथ ही क्रिसमिस मनाती है और इस शादी के बारे में लोग केट से तरह तरह के सवाल जवाब करते है जिसमे एक सवाल ये भी होता है की क्या वो एक और शादी किसी लड़के से करेगी जिसमे केट का जवाब ना होता है और उसका कहना होता है की पेड़ ही उसका पति है और वो उसके साथ ख़ुश है और वो दूसरी शादी नहीं करेगी सच में मानना पड़ेगा की लोग सच कहते है की प्यार अँधा होता है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है बिहार की ऐसी जगह के बारे में जहाँ शादी के लिए मेला लगता है