30 साल से रेस्टोरेंट के टॉयलेट में बनाये जा रहे थे समोसे ऐसी खबर जिससे चौक जायेंगे आप
जब हम किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो इसी उम्मीद के साथ जाते है कि यहां पर अच्छा खाना मिलेगा जो साफ सफाई वाला और बिना मिलावट के बना हुआ होगा लेकिन ये भरोसा तब टूट जाता है जब पता लगता है की ये खाना गंदी और मिलावट से बना हुआ है हमारे देश में समोसा बहुत से लोगो को पसंद है और समोसा अधिकतर हर जगह लोग चाव से खाते है समोसा किसी भी गेट-टू-गैदर के मेन्यू में भी खूब परोसा जाता है लेकिन अगर आपको पता चले की जिस समोसे को आप बड़े शोक से खा रहे है उसे किसी गंदी जगह बनाया जा रहा हो और वो भी टॉयलेट जैसी जगह तो शायद आप समोसा खाना ही बंद कर देंगे सऊदी अरब में एक रेस्टोरेंट की खबर कुछ दिनों से बहुत सुर्खियों में है जहाँ बीते कई सालों से बहुत ज्यादा गंदगी में समोसे बनाकर खिलाये जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- फाइट देखने गयी लड़की को आया गुस्सा, रिंग में पहलवानो को पटक पटक कर मारा
लेकिन अब वो रेस्टोरेंट सरकार की नज़र में आया है सरकार ने छापा मारकर उस पर ताला जड़ दिया है गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, रेस्टोरेंट्स में साफ-सफाई को लेकर जांच की जा रही थी और अधिकारी जांच करने के लिए उस रेस्टोरेंट में पहुंचे जहाँ का हाल देखकर वो लोग चौंक गए वहाँ इतनी ज्यादा गंदगी थी की दो मिनट खड़े रहना भी मुश्किल था और वो लोग टॉयलेट में समोसे बना रहे थे और ये बात एक फेमस रेस्टोरेंट की है जहां टॉयलेट में समोसे बन रहे थे रिपोर्ट्स की माने तो यह फूड सेंटर 30 साल पुराना है.जहाँ साफ सफाई तो नाम मात्र की भी नहीं थी यहां टॉयलेट में 30 सालो से नाश्ता तैयार हो रहा था, जिसमें जेद्दा नगर पालिका के अधिकारियों ने जांच में पाया कि वहाँ मांस और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों को टॉयलेट में ही रखा हुआ है.जहाँ कीड़े मकोड़ो की भरमार थी इतना ही नहीं यहां व्यंजन बनाने के लिए काम में लिया जाने वाला सामान भी 2 साल पुराना था जिनमें कीड़े और फंगस की भरमार थी और वो लोग एक तरह से गंदगी को लोगो को परोस रहे थे हालांकि की अब अधिकारियो द्वारा रेस्टोरेंट के ताले लगा दिए गए है.
A restaurant in Saudi has been shut down after it was found that it had been preparing samosas and other eatables in toilets for more than 30 years.
Read More – https://t.co/BgLOi01PTj#Bahrain #Manama #GDNews #GDNOnline #SaudiArabia pic.twitter.com/NSQkzK7fjT
— Gulf Daily News (@GDNonline) April 25, 2022