दिखावा कई बार महंगा पड़ जाता है वो भी शेर के साथ, तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी देखे वायरल वीडियो
Lion viral video– शेर जिसकी दहाड़ ही लोगो के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है जिसकी एक दहाड़ से बड़े बड़े जानवर डर जाते है इंसान तो फिर चीज़ ही क्या है लेकिन कुछ लोग जंगल के राजा के आगे भी अपनी होशियारी दिखाने में पीछे नहीं हटते है ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक शख्स को देखे तो पता चल रहा हैं की वो चिड़ियाघर में घूमने आया, लेकिन उसे शेर के सामने और लोगो के सामने जाकर टशन दिखाना है जो उसके लिए भारी पड़ जाता है. शख्स जंगल के राजा को बार बार छेड़ने की कोशिश करता है इसके लिए वो पिंजरे में हाथ डाल देता है, हालाँकि शेर दहाड़ने भी लगता है जैसे तो कह रहा है की मुझे परेशान मत करो लेकिन वो व्यक्ति शेर की दहाड़ को नज़रअंदाज़ करता है और शेर के साथ खेलना हो या उसे चिढ़ाना जारी रखता है।
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
पर वो भी तो जंगल का राजा है उससे कोई परेशान करे तो उसे कैसे रास आएगा उसने भी तुरंत उस शख्स की अनुलियाँ पकड़ ली और उसे अपनी तरफ खींचने की बुरी तरह कोशिश करने लगा जिससे वो शख्स बुरी तरह से डर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा इस खौफनाक नजारे को देखकर चिड़ियाघर में मौजूद लोग घबरा भी जाते हैं,पर इतनी हिम्मत किसकी है की पास जाकर उस शख्स की मदद कर सके शेर के हमले से उस शख्स का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. और उसकी अंगुलिया हाथ से अलग हो जाती है ये घटना जमैका के चिड़ियाघर की बताई जा रही है जिससे ट्विटर पर @OneciaG नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा गया है की ‘दिखावा कई बार महंगा पड़ जाता है’ अब तक इस वीडियो पर लाखो कमेंट और व्यूज आ चुके है और लोगो ने अपनी अलग अलग राय दी है.
Show off bring disgrace
The lion at Jamaica Zoo ripped his finger off. pic.twitter.com/Ae2FRQHunk
— Ms blunt from shi born 🇯🇲 “PRJEFE” (@OneciaG) May 21, 2022
जमैका ऑब्जर्वर ने बताया कि जमैका सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशनल ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स की प्रबंध निदेशक पामेला लॉसन ने कहा है कि इस घटना की जांच की जाएगी ये सुरक्षा कारणों पर एक सवालिया निशान है एक बयान में, जमैका चिड़ियाघर ने विश्वास दिलाया है की चिड़ियाघर ऐसा स्थान है जो जानवरों और इंसानो दोनों के लिए सुरक्षित स्थान है आगे कहा गया है की वीडियो में दिखाई गई हरकतें जमैका चिड़ियाघर के एक “ठेकेदार” ने की है जो बहुत गलत तो है ही साथ ही “दुखद” भी है चिड़ियाघर ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो नहीं होनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा