आपके पास भी है स्मार्ट फ़ोन तो ये न्यूज़ आपके लिए है
आजकल ऐसा लगता है स्मार्ट फ़ोन के बिना जिंदगी अधूरी सी है और आजकल स्मार्ट फ़ोन की लत लोगो में बहुत ज्यादा लग चुकी है कुछ समय भी फ़ोन के बिना बिताना मुश्किल होता है और अगर फ़ोन चार्ज नहीं रहे तो लगता है जैसे दिन निकलना ही मुश्किल है तो इस चक्कर में लोग समझते है की फ़ोन हमेशा फुल चार्ज रहे क्यों की कई ऐसी जगह भी है जहाँ लाइट की परेशानी भी रहती है और बहुत से लोग घर से बाहर निकलने से पहले भी चाहते है की उनका फ़ोन 100 प्रतिशत चार्ज रहे.
इसलिए वो चार्ज होते टाइम फ़ोन भी आता है तो चार्ज करते करते ही बात कर लेते है और बहुत से लोग तो ऐसे भी मिल जायेंगे जो फ़ोन चार्ज होता रहता है और साथ ही फ़ोन में गेम खेलना या मूवी या Video देखना या कुछ ना कुछ फ़ोन में कीड़ा करते ही रहते है जो बहुत ज्यादा गन्दी आदत है क्यों की इसके लिए हम आये दिन अख़बार टीवी जैसी चीजों में देखते रहते है की ये कितना ज्यादा हानिकारक होता है और इससे कितना बड़ा हादसा तक हो सकता है बीते दिनों इंदौर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली जहाँ एक युवक फ़ोन चार्ज करते समय अपनी पत्नी से बात कर रहा था और अचानक फ़ोन में करंट पैदा हुआ और करंट इतना तेज था की मौके पर उसकी मौत हो गयी.
फ़ोन चार्ज करते समय फ़ोन का इस्तेमाल कभी नहीं करे -चाहे कितना ही जरूरी हो कोशिश ये करनी चाहिए की जब फ़ोन चार्ज लगा रहे तो फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करे और जरूरी भी है तो फ़ोन को चार्ज में से हटा के ही इस्तेमाल करे और अगर आप फ़ोन को चार्ज के समय काम में नहीं लेंगे तो चार्ज भी जल्दी होगा और अगर अगर फ़ोन का इस्तेमाल करते रहेंगे तो वो चार्ज भी धीरे होता है जिससे फ़ोन की बैटरी भी ख़राब होने का रिस्क रहता है.
लोकल चार्जर के इस्तेमाल से बचे
फ़ोन को चार्ज करने के लिए कभी भी लोकल चार्जर नहीं ख़रीदे क्यों की सस्ते के चक्कर में लोग लोकल चार्जर ले लेते है इससे फ़ोन की बैटरी तो ख़राब होती ही साथ ही फ़ोन में करंट लगना जैसे हादसे लोकल चार्जर की वजह से ही ज्यादा होते है तो जहाँ तक हो फ़ोन के साथ आया चार्जर की यूज़ ले और वो ख़राब भी हो जाये तो हमेशा Original चार्जर ही ख़रीदे.
फ़ोन को ज्यादा लम्बे समय तक चार्ज लगा के नहीं रखे
लोग फ़ोन को बहुत लम्बे समय तक चार्ज लगा के छोड़ देते कुछ लोग तो पूरी रातभर भी फ़ोन को चार्ज लगाके छोड़ देते है जो फ़ोन की बैटरी के लिए भी खतरनाक है और इससे फ़ोन के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है तो हमेशा फ़ोन से जुडी इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे जिससे आप आने वाले खतरे से बच सके.