एक ऐसा मंदिर जहाँ 500-500 रूपए लोगो में बांटे जा रहे है
बहुत से लोगो को आपने देखा होगा जो लॉटरी की टिकट खरीदते है उनमे से कुछ को उसमे से कोई चीज़ और कुछ लोगो को पैसे निकलते है या बहुत से लोगो के पूरी तरह खाली भी चली जाती है वो लॉटरी पर निर्भर करता है की लॉटरी में इनाम की राशि क्या रखी गयी है कई बार तो ऐसा होता है की लॉटरी में लाखो करोड़ो रूपए निकलते है ऐसा ही थाइलैंड में एक भिक्षु के साथ होता है.
जो एक दुकानदार से लॉटरी की टिकट ख़रीदता है और उसे 4 करोड़ की लॉटरी लग जाती है तो वो सोचता है की वो एक भिक्षु है और उसका पैसे से कोई लेना देना नहीं है और वो ये पैसे लोगो को दान देने की सोचता है वो एक मंदिर में पूजा करता है और वो मंदिर में आने वाले लोगो को 500-500 रूपए दान देना शुरू करता है और जब लोगो को ये बात पता चलती है की मंदिर में 500-500रुपय बाटे जा रहे है तो लोगो की लम्बी लम्बी लाइन लगना शुरू हो जाती है जिससे कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ता है.
जब उस भिक्षु से मिडिया ने बात की तो पता चला की उस भिक्षु का नाम फ्रा क्रू फनोम है और इसकी उम्र 45 साल है और उनके अनुसार लॉटरी खरीदना हमारा काम नहीं है हम भिक्षु है और ये चीजे हमे शोभा नहीं देती है लेकिन एक दुकानदार को पैसे की ज्यादा जरूरत थी तो उसकी मदद करने के लिए मैने 3 टिकट ख़रीदे थे जिसमे एक टिकट में मुझे 4 करोड़ की लॉटरी लग गयी तो वो पैसे मेरे किसी काम के नहीं है तो मैने सोचा शायद ये पैसे मुझे लोगो की मदद करने के लिए मिले है तो मैने ये लोगो में ही बाटने शुरू कर दिए और अब तक उसने 34 लाख रूपए लोगो में बाट दिए है और बाकि भी वो बाटने में लगे हुए है और उनके अनुसार ये पैसे स्वर्ग दूतो ने उन्हें लोगो की मदद के लिए आशीर्वाद रूप में दिया है पूरे पैसे दान में देने के निर्णय पे लोग इनकी बहुत तारीफ कर रहे है.