समुद्र किनारे गले मिलते कपल के पैर दिखे उल्टे, वजह जानकर चौक जायेंगे
आजकल समुद्र किनारे एक कपल का फोटो वायरल हो रहा है जो एक दूसरे के गले मिल रहे है अब आप ये सोच रहे होंगे की इसमें वायरल होने जैसा क्या है कौन सी चीज़ इसमें अजीब है जिससे ये वायरल हो रही है तो गले मिलने में या कपल में अजीब कुछ भी नहीं है एक बार आप इस फोटो को और ध्यान से देखिये कुछ तो है इसमें जो बहुत ज्यादा अजीब है और वो है इन दोनों के पैर जो उल्टे नज़र आ रहे है दिमाग पे जोर डालने के बाद भी नहीं समझ में आ रहा है की आखिर माजरा क्या है कुछ लोग कह रहे क्या ये किसी भूत के पैर है जो उल्टे होते है तो कुछ लोग इससे फोटो ट्रिक बता रहे है लेकिन अगर फोटो को बेहद बारीकी से देखेंगे तो आप समझ जायेंगे की ये भूत का फोटो नहीं है और ना ही कोई ट्रिक इस्तेमाल की गयी है तो इस तस्वीर में पैरो को उल्टा कैसे किया गया है तो अब कई लोग होते ही है जो ऐसी चीजों में बहुत एक्सपर्ट होते है और उन्ही में से एक बंदे ने इसका जवाब भी ढूंढ ही निकाला है जो सही भी है द सन की रिपोर्ट के अनुसार जिस बंदे ने इसका जवाब खोजा है उसने फोटो को बेहद बारीकी से एनालिसिस किया है और फिर बताया है की इस फोटो में ट्रिक नहीं लगाई गयी बल्कि कपड़े पहनने में होशियारी की गयी है जिससे लोगो को आसानी से बेवकूफ बनाया जाया.
जैसे की फोटो में आप देख सकते है लड़के ने सफ़ेद टीशर्ट और काली कैप्री पहन रखी है और कैप्री में सफ़ेद कपड़ा इस हिसाब से मिलाया गया है लड़की के सफेद कपड़ो में मिल जाये और ऐसा ही हुआ भी है की पहचान पाना ही मुश्किल हो गया क्यों की उसने कपड़ो और खुद को लड़की के साथ ऐसे एडजस्ट किया है की ये फोटो ही अजीब बन गयी और ये कपड़ो से की गयी कलाकारी का नतीजा है.
साथ ही एक और जासूस ने बढ़िया जवाब दिया है उसके अनुसार लड़के के शॉर्ट्स के दो कलर है बीच में सफेद और बाहर की तरफ काला और लड़की ने काले रंग की ड्रेस पहननी है जिससे ये लग रहा है की शॉर्ट्स का काला वाला हिस्सा सफ़ेद हिस्से से ऊपर जा रहा है इसमें यही कहा जा सकता है की कैसे भी देखा जाये ये बस कपड़ो पे की गयी चालाकी का नतीजा है जिस ने सबको कंफ्यूज कर के छोड़ दिया पर कुछ भी हो इस कपल के दिमाग की और फोटो क्लिक करने वाले के दिमाग की दाद देनी पड़ेगी.