हवा में विमान उड़ाते समय सो गया पायलट, 2 देशों में मच गया हड़कंप
Trending news- बहुत बार ऐसे मामले सामने आते रहते है जो चौकाने वाले होते है अभी जो मामला सामने आया है वो भी एक तरह से चौकाने वाला ही है ट्रेन में लोको पायलट के सोने के बहुत से मामले आपने सुने होंगे लेकिन अब विमान में पायलट( Pilot) और को पायलट (Ko Pilot) के सोने का भी मामला सामने आया है जो वाकई में हैरान करने वाला है जिस पर इतने लोगो की जिम्मेदारी होती है वो ऐसी गलती कैसे कर सकता है जानकारी के अनुसार सामने आया है की पैसेंजर्स से भरी एक प्लेन को उड़ा रहे कैप्टन को नींद की झपकी आ गई जिससे एयरपोर्ट से 10 मिनट तक पायलट का कोई भी संपर्क नहीं हो पाया और वो इसे घबरा गए अधिकारियों को टेररिस्ट हाईजैक (Terrorist Hijack) की आशंका भी हुई जिससे उन्होंने फाइटर जेट तैयार कर लिया ये मामला इटली का है जिसमे ये घटना इटली के एयरलाइंस के साथ घटित हुई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटीए एयरवेज AZ609 पैसेंजर फ्लाइट के दोनों पायलट 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क से रोम जा रहे थे जिसमे प्लेन के को-पायलट का उस समय कंट्रोल्ड रेस्ट था, मतलब वो उस समय सो सकता था लेकिन तब कैप्टन को जागना था और पहुंच में रहना था, उस समय प्लेन ऑटोपायलट में था और खुद से चल रहा था जिससे एयरपोर्ट पर अधिकारियो से 10 मिनट तक कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा था उस समय प्लेन ने फ्रांस (France) में एन्ट्री कर ली थी.
ये भी पढ़ें- दिखावा कई बार महंगा पड़ जाता है वो भी शेर के साथ, तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी देखे वायरल वीडियो
इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अपना लोकेशन देना बंद कर दिया बहुत बार कोशिश करने के बाद भी वो सफल नहीं हुए तो फ्रांस के अधिकारियों ने रोम के अधिकारियों से संपर्क किया और किसी आतंकी घटना की आशंका जताई इस मामले में फ्रांस के अधिकारियों ने दो फाइटर जेट तैयार रहने को कहा ताकि उन्हें पैसेंजर प्लेन के नजदीक भेजा जा सके और पायलट की स्थिति का जायज़ा लिया जा सके की पायलट जवाब क्यों नहीं दे रहा है ,इस घटना के दौरान रोम के अधिकारियों ने भी प्लेन से संपर्क की कोशिश की लेकिन 10 मिनट तक कोई सम्पर्क नहीं हो पाया और 10 मिनट बाद लगातार कोशिश के बाद पायलट ने जवाब दिया जिसमे 20 मिनट पहले ही प्लेन रोम में लैंड होने वाला था वहीं ITA Airways के इंटेरनेशनल जांच में कैप्टन को दोषी पाया गया और उससे निकाल दिया गया हालांकि, कैप्टन से वजह पूछी तो उसने सोने की बात से साफ इनकार कर दिया लेकिन उसने रेडियो का जवाब नहीं देने की कोई खास वजह भी नहीं बताई इससे पहले ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी सामने आया था जहाँ कचौड़ी खाने के लिए लोको पायलट( Loco Pilot ) ने ट्रेन ही रोक दी थी.
ये भी पढ़ें- गजब ! कुछ मिनटों में ही दो मंजिला घर खड़ा कर दिया ऐसी तकनीक तो आपने जिंदगी में नहीं देखी होगी