एक ऐसा कीड़ा जो मिल जाये तो पलक झपकते ही आपको करोड़पति बना सकता है
बहुत से लोगो को आपने जानवर पालते तो देखा होगा जिसमे लोग कुत्ते बिल्ली खरगोश जैसे जानवर लोग शौक से पालते है जिसमे कुछ लोग कुत्ते को घर की रखवाली करने के लिए पालते है तो कुछ को पालने का शौक होता है पर कीड़े मकोड़े पालते हुए आपने किसी को नहीं देखा होगा और ऐसा शौक भी बहुत कम लोगो को होता है लेकिन आज हम जिस कीड़े के बारे में आपको बताने जा रहे है उसकी कीमत सुनने के बाद आपको भी कीड़े मकोड़े पालने का शौक जबरदस्त तरीके से चढ़ जायेगा और आप तो उस कीड़े को ढूंढ़ने लग जायेंगे की खास वो हमे भी मिल जाये और कोई ढूंढेगा भी क्यों नहीं, क्यों ये ऐसा कीड़ा है जो आपको पलक झपकते ही करोड़पति बना सकता है जिसका सपना हर आदमी देखता है और इससे पूरा करने के लिए सालो मेहनत करके भी बहुत लोग यहाँ तक नहीं पहुंच पाते है और एक कीड़ा मिल जाये और वो आपको करोड़पति बना दे तो मजा आ जाये अब आप सोच रहे होंगे ये कौनसा कीड़ा होता है जो करोड़पति बना सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कीड़े का नाम स्टैग बीटल है जो एक दुर्लभ प्रजाति का कीड़ा है जो पचास लाख से लेकर 1 करोड़ तक में बिकता है और ये बहुत ज्यादा महंगी दवाई बनाने के काम आता है जिससे बहुत सी बीमारियों का इलाज किया जाता है.
इसकी पहचान कैसे करनी है
अब आप सोच रहे होंगे ऐसे तो दुनिया में हजारो लाखो कीड़े होते है तो इससे पहचानेगे कैसे तो इसकी पहचान करने के लिए इसका सिर होता है जो काले रंग का होता है और थोड़ी चमक होती है और सिर से दो सींग निकले रहते है जो दिखने में थोड़ा अलग से लगते है और इसकी लम्बाई के हिसाब से बड़े भी होते है और स्टेल बीटल की लम्बाई 2 से 3 इंच की होती है यानि की ये छोटा सा होता है इनका रंग काला होता है और इनकी जीभ नांरगी रंग की होती है और साथ में हम आपके लिए फोटो डाल रहे है जिससे ये कभी दिख जाये तो आप इससे पहचान सके.
स्टैग बीटल कहाँ रहते है– ये ऐसा कीड़ा होता है जो गर्मी वाली जगह ही रह सकता है सर्दी इससे सहन नहीं होती है और सर्दी में तो ये के कीड़े मर जाते है ये गांवो में खाद के ढेर के नीचे या जहाँ ज्यादा गर्मी होती है वहाँ ये कई बार देखने को मिल जाते है.
क्या खाते है स्टैंग बीटल
स्टैग बीटल लार्वा सड़ती लकड़ी को खाते है फलो का रस भी पीते है और कुछ कीड़े मकोड़े खा कर भी जिन्दा रह सकते है और कुछ ना मिले तो ये पानी पीकर भी जिन्दा रह सकते है और इनकी उम्र 7 साल तक ही होती है.