ये टीवी चैनल दे रहा है 24 घंटे टीवी देखने के 1 लाख 82 हजार और 1 साल की मेंबरशिप फ्री
बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे टेलीविजन (TV) देखना बहुत पसंद होता है और वो घंटो टीवी के साथ चिपके रहते है टीवी देखने में सबकी अपनी अपनी पसंद होती है किसी को धार्मिक चीजे देखना पसंद होता है तो किसी को फिल्म ,किसी को स्पोर्ट्स, तो किसी को टीवी सीरियल्स का शौक होता है जिसमे बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे क्राइम की मूवी ,क्राइम आधारित टीवी सीरयल, क्राइम वेब सीरीज या क्राइम की सच्ची घटनाओ पर आधारित किस्से कहानियाँ देखने का शोक होता है तो अगर आपको भी क्राइम पर आधारित ऐसा ही कुछ देखने का शोक है तो आज हम आपके लिए एक धांसू ऑफर लेकर आये है जिसमे आपको आपकी मनपसंद कहानियाँ तो देखने को मिलेगी ही साथ ही पैसे भी दिए जायेंगे जो भी लाखो में होंगे यानि की इसके बदले आपको 1 लाख 82 हजार रुपय दिए जायेंगे और इसके लिए आपको 48 घंटे का समय दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- ऐसा गांव जहां 12 साल की उम्र होते होते लड़की बन जाती है लड़का वैज्ञानिक और डॉक्टर भी हैरान
ये ऑफर कौन दे रहा है
जिन्हे अपराध की घटनाओ से बेहद प्यार है और जो अपराध के सच्चे दीवाने है उनके लिए ये ऑफर लेकर आया है मैगलन टीवी ,इसमें आपको डाक्यूमेंट्री स्ट्रिमिंग सेवा एक सच्चे मैराथन को देखने और उसका अनुभव कैसा रहा इससे सोशल मिडिया पर पोस्ट करना है इसके बदले आपको 100 डॉलर प्रति घंटे दिया जायेगा वैसे ऐसा ऑफर मैगलन टीवी ने पहले भी दो बार निकाला था और ये तीसरी बार निकाला गया है.
इसके लिए कंपनी ने ऐसे शो को चुना है जो वॉचथान बनाएंगे इनमे मर्डर मैप्स, मर्डर ओन द इंटरनेट ,और बिहाइंड बार्स जैसे शो को चुना है जो खतरनाक क्राइम की श्रेणी में आते है इससे पूरा करने के लिए 48 घंटे का समय दिया जायेगा जिसमे आपको 24 घंटे टीवी देखकर इस टास्क को पूरा करना है और विजेता को 1 लाख 82 हजार रुपय के साथ मैगलन टीवी की और से एक साल की मेम्बरशिप भी फ्री दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 4 लड़कों के साथ भागी एक लड़की ,फिर कंफ्यूज हो गयी किससे बनाये पति पंचायत ने लकी ड्रा से चुना पति
जो भी सच्चे अपराध के प्रंशक है वो मैगलन टीवी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है जिसमे उन्हें एक वीडियो बनाकर पहले upload करनी होगी जिसमे ये बताना होगा की उन्हें ये ऑफर क्यों दिया जाये उनमे सबसे अलग क्या है जिससे वो ये टास्क पूरा कर पायेंगे.
जो भी इसके लिए अप्लाई करे उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और सोशल मिडिया पर उसका एक अकाउंट तो होना ही चाहिए और इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 अप्रेल है.