हेलमेट पहनने पर भी काटे जा रहे है चालान, हेलमेट को लेकर ये गलती आप ना दोहराये, नहीं तो कट सकता है 2000 का चालान
Motor Vehicle Act-देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के लागू होने के बाद बहुत ज्यादा चालान काटे जाने लगे है नए ट्रैफिक नियम की तरफ जाये तो आपको हेलमेट पहने के बाद भी 2000 रुपए का चालान काटा जा सकता है अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे हो सकता है कभी हेलमेट लगाने पर चालान कभी नहीं लगाने पर चालान ,आपकी जानकारी के लिए बता दे की मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल, स्कूटर चलाते हुए आपने हेलमेट तो पहन रखा है पर अगर आपके हेलमेट की स्ट्रिप नही बंधी हुई है है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान काटा जा सकता है क्यों की हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है और ऐसे हेलमेट पहनना पूर्ण सुरक्षा नहीं हो सकती है और साथ ही अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान भी काटा जा सकता है। ऐसे में अगर आप हेलमेट पहनकर रखते है तो भी नियमों का पालन ना करने के कारण आपको 2000 रुपए का चालान कट सकता है हमारा मकसद है की आपको ट्रैफिक नियमों की नई जानकारी से अवगत करा दे जिससे आप जागरुक भी रहे और सड़क हादसों को भी रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
20 हजार का भी कट सकता है चालान ,ना करें ये गलती
इसके अलावा नए नियम की तरफ जाये तो नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहन में ओवरलोडिंग (Overloading) करते है मतलब जरूरत से ज्यादा सामान भरते है तो आपका बीस हजार का भारी चालान काटा जा सकता है. ऐसा करने पर प्रति टन 2000 रुपये का एक्स्ट्रा भी देना पड़ेगा आपको बता दे की ऐसा पहले भी किया जा चुका है, जिसमे लोगो के कई हजार के चालान कटने के मामले भी सामने आये थे तो वाहन में छमता से ज्यादा सामान लोड ना करे.
चालान काटा गया है या नहीं कैसे पता करे
कई बार ऐसा होता है चालान काट दिया जाता है पर तुरंत नहीं दिया जाता है वो काट कर घर भेज दिया जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप भी पता कर सकते है की आपका चालान कटा है या नहीं इसके लिए आप https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है .इसके लिए चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन को चुनना है आपको चालान नंबर,ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और वाहन नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आप वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें और मांगी गई जरूरी जानकारी वहाँ भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक करे जिससे आपको चालान का स्टेटस मिल जायेगा.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा