चप्पल या सैंडल पहनकर कार चलाई तो लगेगा 5 लाख का जुर्माना, जिंदगीभर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी छिन सकता है
अगर आप भी कार चलाते हुए हवाई चप्पल या सैंडल्स पहनने का शौक रखते है, तो गनीमत मनाइये कि आप भारत में रहते हैं अगर आप यूके (United Kingdom) में रहकर ऐसा करते और पकड़े जाते तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.और जिंदगीभर के लिए ड्राइविंग पर बेन भी लग सकता है.
दुनिया के देशो की बात करे तो हर देश में कई तरह के ड्राइविंग रूल्स हैं.जो जरुरी भी हैं क्यूं कि ये लोगों की सुरक्षा के लिए बनाये जाते है लेकिन फिर भी बहुत से लोग इन्हे अनदेखा करते है और खुद की मर्जी से ड्राइविंग के लिए निकल जाते हैं. बात अगर हम भारत की करें, तो यहां ड्राइविंग नियम (Driving Rules) तोड़ने में लोगों को थोड़ी भी झिझक नहीं होती.भारत में तो लोगो को ड्राइविंग नियम तोड़ने में जैसे मजा आता है अगर दोपहिया वाहन चला रहे है तो सरकार ने हेलमेट लगाना जरूरी कर रखा है लेकिन अक्सर लोग हेलमेट सिर्फ पुलिस चेकिंग के पहले या जहां पुलिस का डर रहता है वही पहनते है उनका कहना होता है कि इससे उनका हेयर स्टाइल खराब हो जाता है. या हेलमेट में दम घुटता है और भी लोग तरह तरह के बहाने बना देते है.
भारत की बात करे तो लोग ड्राइविंग नियमों की धज्जियां उड़ाने में हर देश से आगे हैं. इसके लिए भगवान को शुक्रिया कहिये की आप यूके में नहीं हैं.अगर यूके में लोग ड्राइविंग नियम को तोड़ते हुए पाये जाते हैं तो उन्हें इतनी कड़ी सजा दी जाती है कि आगे शायद वो जिंदगी भर ड्राइविंग ही नहीं कर पाये इन नियमों में हाल ही में एक परिवर्तन किया गया है जो और भी सख्त है और ये भारत में होता तो इतने लोग नियम तोड़ते की शायद गिनना भी मुश्किल हो जाता क्यों की भारत में हवाई चप्पल और सेंडल तो लोगो की फेवरेट है लेकिन यूके में ड्राइविंग करते समय इसपे रोक लगा दी है अगर गाड़ी चलाने वाले ने द हाईवे कोड के रुल नंबर 97 को तोडा, तो उन्हें पांच लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है
चप्पल को कहें बाय बाय
इस समय यूके में देखे तो ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है.और गर्मी में लोग हर जगह ही लूज कपड़े और हवाई चप्पल पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ताकि गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आपने भी हवाई चप्पल पहनी है और उसी के साथ ड्राइविंग करने लग गए तो आपको बता दें कि आप यूके में है तो ये यहाँ नियम तोड़ने जैसा है आप यहां हवाई चप्पल हो या सैंडल या फिर हील्स पहनकर कार नहीं चला सकते हैं. और अगर आप ऐसा करते है तो पहली बार की गलती पर जुर्माना और फिर गलती करने पर जिंदगीभर के लिए ड्राइविंग करना भी बैन किया जा सकता है.