फ़ोन का पासवर्ड भूल जाये तो मिनटों में ऐसे अनलॉक करे
आजकल स्मार्ट फ़ोन लोगो की जरूरत बन गया है और जो लोग एक बार स्मार्ट फ़ोन रखना शुरू कर देते है उनके अगर फ़ोन में कुछ भी प्रॉब्लम हो जाये तो वो बहुत बड़ी टेंसन में आ जाते है और आजकल फ़ोन को लॉक करना तो आम बात हो गयी है Privacy के लिए हर कोई फ़ोन को लॉक कर के रखना पसंद करते है और कई बार ऐसा होता है की पासवर्ड या pattern लॉक लगा कर के भूल जाते है तब बहुत बड़ी दिक्क़त हो जाती है तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जब आप फ़ोन लॉक कर के भूल जाये तो ये आपके फ़ोन को अनलॉक करने में काम आने वाला है
Google Device Manager से फ़ोन को अनलॉक कैसे करे
इसके लिए सबसे जरूरी है की फ़ोन में नेट चालु हो और गूगल अकाउंट भी लॉगिन हो और जीपीएस भी चालु रहे अगर ये सारी चीजे आपके फ़ोन में है तो लॉक खुलना आसान है पर ये बहुत मुश्किल होता है की ये सारी चीजे चालु हो अगर ये सारी चीजे चालु नहीं है तो किसी दूसरे का फ़ोन लेकर या कंप्यूटर से पर जाना है
1.फिर आपका जो भी गूगल अकाउंट बना हुआ है उसमे ओपन करे
2.इसके बाद आपको उस फ़ोन को सेलेक्ट करना है जिससे आपको अनलॉक करना है
3.फिर आपको लॉक ऑप्सन चुनना है और आप जो भी नया पासवर्ड डालना चाहते है वो डाल सकते है इसके बाद फ़ोन की स्क्रीन पर नया पासवर्ड माँगा जायेगा तो वहाँ आपने जो पासवर्ड चुनते समय डाला था वो डालते ही फ़ोन अनलॉक हो जायेगा
फ़ोन को रिसेट करके
ये एक ऐसा ऑप्सन है जिससे अधिकतर लोग यूज़ करते है पर इससे आपके फ़ोन में जो भी चीजे होगी वो हमेशा के लिए delete हो जाएगी बस जो भी चीजे आपने मेल में सेव कर रखी है वो बच जाएगी तो हमेशा ये ध्यान रखे की जो भी जरूरी चीजे है उससे मेल पे सेव कर के रखे जिससे फ़ोन कभी रिसेट भी करना पड़े तो जरूरी चीजे डेलीट नहीं हो अब बात करते है की फ़ोन रिसेट कैसे करना है जो भी फ़ोन लॉक हुआ है उससे बंद कर दे और 2 मिनट का इंतजार करे
1.इसके बाद जो पावर का बटन और वॉल्यूम का बटन दोनों को एक साथ दबाना है
2.इससे फ़ोन रिकवरी मोड़ पे आ जाता है इसके बाद रिसेट का ऑप्सन दिखाई देगा जिससे क्लिक करे
3.इसके बाद थोड़ी देर इंतजार करे phone रिसेट होते ही कुछ समय बाद चालु हो जायेगा
4.अब जो भी आपको नया पासवर्ड डालना है वो डाल सकते है