Wednesday, March 22, 2023
Homeघरेलू टिप्सवजन घटाने के लिए ऐसे करे सौंफ का प्रयोग

वजन घटाने के लिए ऐसे करे सौंफ का प्रयोग

 

वजन घटाने के लिए ऐसे करे सौंफ का प्रयोग

अगर आप भी बड़े हुए वजन से परेशान है तो सौंफ आपके बहुत काम की चीज़ है सौंफ एक ऐसा माउथ फ्रेशनर है जिससे मुँह की बदबू भी दूर होती है और साथ ही ये मेटाबॉलिज्म बूस्ट करती है जिससे ये शरीर में फैट को जमा नहीं होने देती है जिससे वजन घटने लग जाता है और सौंफ खाने या सौंफ का पानी पीने से चेहरे पे भी चमक आती है और पेट भी साफ रहता है वजन घटाने में कैसे करे सौंफ का प्रयोग.

सौंफ के पानी का उपयोग

वजन घटाने के लिए सौंफ का पानी या सौंफ की चाय बना के आप बेहतर तरीके से वजन कम कर सकते है इसके लिए आप एक गिलास पानी में सौंफ को रात भर के लिए भिगो के रख दे इसमें सौंफ साबुत यानि बिना पीसी हुई भी हो सकती और आप चाहे तो सौंफ का पाउडर बना ले  और एक चमच्च पाउडर को रात भर के लिए भिगो दे और उससे सुबह खाली पेट इस पानी को छान के पी ले इस पानी को पीने के बाद एक घंटे तक कुछ खाये पिए नहीं इससे आपका वजन तो घटेगा ही साथ ही आपके पेट से जुडी जो भी परेशानिया है वो भी दूर होगी और साथ ही इससे आपके चेहरे पर भी गजब की चमक आएगी और इससे आपके शरीर में गर्मी रहने की दिक्कत है वो भी आसानी से दूर होगी.

सौंफ की चाय

सौंफ की चाय भी वजन घटाने में बहुत फायदेमंद होती है इसके लिए आप एक से दो चमच्च सौंफ को पानी में अच्छी तरह उबाल ले और आप चाहे तो उसमे थोड़ी मात्रा में हल्दी पाउडर भी डाल सकते है जब ये उबल जाये तो उबालने के बाद छानके इससे कभी भी दिन में पी सकते हैइस तरह सौंफ का उपयोग करके आप अपना वजन नियंत्रण कर सकते है.

यह भी पढ़े:- इस दिशा में भूल के भी ना लगाए घडी वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Nandini Yadav
Nandini Yadav
I am Nandini Yadav living in Jaipur,I have created this space to share my knowledge experience and love on all thing Beauty,Fashion,Travel and Lifestyle.View Complete Profile

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read