झाड़ू के ऐसे इस्तेमाल से माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न
वास्तु की बात करे तो इसका हर चीज़ को देखने का अपना अलग नजरिया होता है छोटी से बड़ी चीज़ को लेकर वास्तुकार अपना मत रखते है वास्तु के हिसाब से चीजे करने से बहुत सी चीजे आपकी जिंदगी में अपने आप सुधरने लगती है तो कुछ चीजों को लेकर वास्तु का हमेशा ध्यान रखना चाहिए जैसे झाड़ू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है बहुत सी जगह तो झाड़ू की पूजा भी की जाती है खासतौर से दिवाली की पूजा पे झाड़ू को रखा जाता है तो झाड़ू को लेकर कुछ सावधानियाँ रखना बहुत जरुरी होता है नहीं तो माँ लक्ष्मी नाराज होने लगती है और दरिद्रता आने लगती है
सबसे पहले हम बात करते है की झाड़ू पुरानी हो गयी है तो उससे कब बदलना या बाजार से नई झाड़ू कब खरीदनी है तो इसके लिए शनिवार का दिन बेहद सुबह माना गया है कहाँ जाता है की इस दिन झाड़ू खरीदने से माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है
कुछ लोग झाड़ू को किचन में रखते है जो एक तरह से गरीबी को न्योता देना होता है तो झाड़ू को किचन में रखने से बचे झाड़ू से हम घर की साफ सफाई करते है और किचन से सफाई करने वाली चीजों को हमेशा दूर रखना चाहिए चाहे वो झाड़ू हो या पोछा इससे घर में रखने से अन्न की कमी होती है.
झाड़ू को हमेशा छिपा के रखना चाहिए
बहुत से लोग झाड़ू को बाहर रखते है या ऐसी जगह रखते है जहाँ आते जाते उसपे नज़र पड़ती रहती है माना जाता है की इससे दरिद्रता का वास होता है तो झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखे और हमेशा लिटा कर रखे झाड़ू को कभी भी सीधा खड़ा नहीं रखना चाहिए
झाड़ू रखने में दिशा का भी है अपना महत्व होता है झाड़ू को रखने के लिए हमेशा दक्षिण दिशा का प्रयोग करना चाहिए इससे घर में शांति बनी रहती है और दरिद्रता नहीं आती है.
टूटी झाड़ू इस्तेमाल करने से बचना चाहिए अगर आपकी घर की झाड़ू टूट गयी है तो टूटी हुई झाड़ू को तुरंत बदल दे
झाड़ू रखने में ये गलतिया कभी ना करे झाड़ू को शास्त्रों में माँ लक्ष्मी का रूप कहाँ जाता है तो इससे गन्दी चीज़ मानकर गंदगी में कभी नहीं रखना चाहिए ना ही झाड़ू के कभी पैर लगाना चाहिए और ना ही झाड़ू को कभी लांघना चाहिए.
बांस की झाड़ू हो तो उत्तम मानी जाती है आज कल बाजार में तरह तरह की झाड़ू मिलती है और लोग शोक से उससे काम में लेते है लेकिन चाहे शास्त्र की बात हो या वास्तु की बांस की झाड़ू का अपना अलग महत्व है और इससे बहुत शुभ माना जाता है तो जहाँ तक हो बांस की झाड़ू ही इस्तेमाल करनी चाहिए.
Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with a few pics to drive the message home a bit, but other than that, this is great blog. An excellent read. I will definitely be back.
thank u so much
hello!,I like your writing very a lot! share we keep in touch
more approximately your post on AOL? I require a specialist in this area to resolve my
problem. Maybe that’s you! Taking a look forward to see you.
what is your problem