कही शीशा तो आपकी सफलता में रूकावट नहीं डाल रहा है
हर छोटी बड़ी चीज़ से हमे ऊर्जा की प्राप्ति होती है और शीशे का इसमें अहम रोल होता है लेकिन अगर इसकी जगह ही सही नहीं है और शीशा टुटा फूटा है और इसका आकर सही नहीं है तो ये हमारे जीवन में नेगेटिविटी लाते वक्त नहीं लगाता है और अगर शीशा सही जगह लगा हुआ हो तो जिंदगी की बहुत सी परेशानिया ख़त्म होने लगती है.
1.अगर वास्तु की बात करे तो शीशे को बेड के सामने नहीं लगा के हमेशा बेड के किनारे की तरफ लगाना चाहिए.
2.चौकोर या आयताकार शीशा गोलाकार से अच्छा माना जाता है फैशन के चक्कर में गोलाकार की तरफ ना भागे.
3.ड्राइंग रूम में शीशा खाने की टेबल के सामने होना शुभ माना जाता है.
4.बाथरूम में शीशा लगाए तो उसके ऊपर लाइट जरूर लगाए.
5.आप घर में जहाँ भी धन रखते है उस अलमारी के सामने शीशा हो तो भी माना जाता है की इससे पैसे की बरकत होती है.
6.घर के मुख्य दरवाजे के सामने शीशा नहीं होना चाहिए.
7.अगर दो शीशे घर में लगे हुए है तो आमने सामने कभी ना लगाए.
8.बच्चो के कमरे में शीशा लगाने से हमेशा बचना चाहिए और लगा हुआ है तो भी पश्चिम दीवार में लगाने से परहेज करे.
9.दीवार पर लगाया हुआ शीशा कभी भी झुका हुआ नहीं होना चाहिए हमेशा शीशा सीधा लगाना चाहिए.
10.किचन में शीशा लगाने से हमेशा बचना चाहिए.
11.अगर शीशा टुटा हुआ है तो उसमे मुँह कभी नहीं देखे और ना ही उससे घर में रखे उससे तुंरत घर के बाहर निकाल दे
शीशा अगर उत्तर या पूर्व दिशा में लगाते है तो उन्नति का प्रतीक माना जाता है तो जहाँ तक हो शीशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाए और शीशे को हमेशा साफ रखे माना जाता है की साफ शीशे में चेहरा देखने से छवि साफ रहती है और धुंधले शीशे में देखने से छवि ख़राब होने लगती है तो ये शीशे को ले के चीजे छोटी ही है पर है बहुत काम की.